Posted By Prince Gautam on 22 May 2023
Technologyनमस्कार दोस्तों !!
दोस्तों ! आज के इस technology भरी दुनिया में लोगों को अक्सर अपने phone में किसी unknown person के call आते रहते हैं व्यक्ति को परेशान करने के लिए ।
ऐसी परेशानी ज्यादातर लड़कियों को face करनी पड़ती है, ऐसे में कुछ लड़कियां अपने phone numbers भी बदल देती है। इसी परेशानी को देखकर हमारी सरकार ने phone number के location को track कैसे करें ? इसके बारे में योजना तैयार की है।
जैसे-जैसे Mobiles phone upgraded होते जा रहे है वैसे-वैसे लोगो की life और भी नये तरीके से बदल रही है।
पहले इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल होता था कि कौन सा व्यक्ति wrong number से call करके परेशान कर रहा है परंतु अब उस व्यक्ति को ढूंढ सकते हैं उसके mobile की location को track करके |
तो चलिए दोस्तों आज का हमारा topic यह है कि mobile location का पता कैसे लगाए ।
आपको internet में बहुत से ऐसे application मिल जाएगी जिसका उपयोग करके आप आए गए unknown number को track कर सकते हैं, उसके GPS location के through । आपको इस app के द्वारा operator का name और भी उसके details मिल जाएंगे । Unknown number का पता लगाने के हम आपको best application के बारे मे बताएँगे । बहुत से लोग एक app का उपयोग करते होगे अपने Smartphones पर ।
आप इन सभी app का इस्तेमाल किसी दूसरे शहर में रहकर भी कर सकते हैं, यह बड़ी अच्छी तरीके से work करता हैं । इस app का एक main features यह भी है की आप अपने गुम हो गए phone का भी पता लगा सकते है ।
Truecaller phone में unknown number का पता लगाता है android app में बेहतरीन तरीके से । आपने इस app का advertisement T.V में भी देखा होगा। इस ऐप का यह भी एक features है कि यह आप unknown number की information देने के साथ - साथ आपके phone और सिम में save किए गए number की details देता है ।
Recently truecaller ने एक new feature लाया है जिसमें users unknown number की information हिंदी में ले सकते है जिसका नाम Transliteration
है ।
Mobile number call tracker की help से कोई भी incoming या contact list number को track करके उसके details ले सकते हैं । एक ऐसा application है जो आपको unknown number का location google map पर ही दिखाता है। जिससे कि आपको उस number का exact locate पता चल पाए। इसके अलावा यह आपको block करने का features भी provide करता है । इस app की खास बात यह है कि यह बिना internet connection के भी perfectly work करता है ।
Mobile Number locator भी best call tracking में आता है । जिसका इस्तेमाल हम unknown और known number की location पता करने में उपयोग ला सकते हैं ।
आपको यह भी एक features देता है कि आप अपने परिवारों के location पता कर सकते हैं कि वह इस समय कहां पर है।
जब भी आप इस app को use करते हैं तो आपकी history में available सभी numbers की details save कर लेता है । आप चाहे तो उस details को delete भी कर सकते हैं। आप इस app का इस्तेमाल बिना internet के भी कर सकते हैं। अभी फिलहाल इस app का उपयोग बहुत ही कम देशों में किया जाता है लेकिन जल्द ही इसका उपयोग पूरे world में किया जाएगा ।
Foursquare android app बहुत बेहतरीन है call को track करने के लिए और location का पता लगाने के लिए। याह आपके आसपास available सभी restaurant, clothes की shops, coffee shop , खाने की दुकान , hotels etc.. आप के phone पर बता देगी ।
यदि आपको कोई नई जगह explore करना है तो भी आप इस app के through new places का पता लगा सकते हैं और अपने friends और family के साथ घूमने जा सकते हैं ।
Prey एक type का free service होता है। जिसका इस्तेमाल number को track करने में किया जाता है यह tracking laptop, mobile, and desktop computer से monitoring किया जाता है इस app के through ।
कोई भी device का पता लगाने के लिए आपको अपने phone में पहले इसे install करना होगा । जिससे कि अगर आपका phone कहीं गुम हो जाए तो आप इस app के websites पे जा के sign in कर लीजिए and एक text message कीजिए prey app पे जिस्से की यह activate हो जाए and जब आपका lost phone internet से connect हो जाए तब prey service आपके phone को detect कर आपके phone का location पता कर पाए and फिर आपको आपका lost Device मिल जायेगा।
I Hope आपको मालुम पड़ गया होगा कि Mobile number के location को track कैसे किया जाता है। यह सभी apps को free में use कर सकते हैं अपने Smartphones में ।
यदि आपको हमारा यह topic interesting लगा तो , हमारे websites को follow कीजिए and यदि कोई शिकायत है तो comment section में comment कीजिए ।
Thanks for wisiting www.bharosewale.com