Posted By Prince Gautam on 25 May 2023
National-Newsनमस्कार दोस्तों !!
Russia के attack की वजह से रवैये का सामना कर रहे Ukraine को अब India की help की ज़रूरत है। News है की G-7 शिखर सम्मेलन में Ukraine के President वोलोडीमीर जिलेस्की ने PM Modi से युद्ध (battle) ख़त्म करने में help की appeal की है।
21 May को दोनो leaders के बीच PM Modi और President जिलेस्की की meeting Japan के हीरोशीमा में हुई थी।
President जिलेस्की ने PM Modi के सामने कोई भी ask (मांग) नही रखी और उन्होंने बस एक appeal की उन्हे शांति स्थापित करने में help करे। उन्होंने PM Modi के सामने Peace Plan भी present किया है।
जिलेस्की को लगता है की दुनिया में बहुत सारे देश democracy की ओर बड़ी उम्मीद लगाए बैठे है । लेकिन अभी तक, Indian Govt. ने अब इसे लेकर ज्यादा कुछ नही कहा है । फिलहाल, Ukraine की तरफ से दिए गये प्रस्ताव पर विचार जारी है।
PM Modi जी ने G-7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन नौवे सत्र में Ukraine और Russia के war का ज़िक्र किया ।
नौवे सत्र में world peace, स्थिरता और समरुद्धि के topic पर discussion में Russia Ukraine का topic छाया रहा ।
आज हमने President जिलेस्की को सुना। कल मेरी उनसे meeting हुई थी। मैं present condition को politics या economy का case नही मानता। मेरा मानना है की यह humanity का case है, human values का case है। हमने starting से कहा है की dialouge and diplomacy हि एक रास्ता है और इस situation के solution के लिए , India से जो कुछ भी बन पड़ेगा , हम यथासंभव कोशिश करेंगे।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news, सामान्य ज्ञान, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!