Posted By Prince Gautam on 26 May 2023
National-Newsहेल्लो दोस्तों !!
Report के अनुसार हमें खबर मिली है कि china में फिर से corona की शुरुआत हो सकती है और यह पिछले कोरोना के comparison में इस बार यह कई गुना ज्यादा खतरनाक होने की possibility बताई गई है ।
ऐसा कहा जा रहा है कि China में हर हफ्ते 650 करोड़ लोग इस disease के चपेट में आ सकते हैं। China national clinical research center for neurological diseases के 'Director Zhong' ने यह दावा किया है कि China में june तक 650 करोड़ लोग इस disease के चपेट में आ जाएंगे ।
April में China में बढ़ रहे corona patients के report के अनुसार China मे corona patients की संख्या increase होने का कारण 'Omicron XBB.' को बताया जा रहा है । China ने Guangzhou city मे Biotech
conference के related 'director Zhong' ने यह दावा किया है कि China में corona patients 4 core तक पहुंच जाएंगे every weak and June तक यही आंकड़ा 650 core तक पहुंच जाएगा ।
Corona vaccine के trail के time, China के medical के report के अनुसर , XBB Omicorn के BA.2.75 and BJ.2 यह सब variant का हि hybrid है। इससे पहले जब China में corona patient ने पूरे world को अपने चपेट में ले लिया था और उस time हर दिन करीब साढे़ तीन करोड़ के आसपास corona patient संक्रमित (effected) मिल रहे रहे थे ।
वहीं China की government ने corona के बचाव की तैयारी शुरू कर दी थी । इसके तहत China में new corona vaccine का इस्तेमाल करने की permissions देने की तैयारी भी अभी जारी है जो corona के XBB को खत्म करने के लिए बनाई जा रही है ।
China के drug regulations के vaccine की शुरुवात दो parts मे हुए थी जिसमे permission मिल गयी है और जल्द ही तीसरे और चौथे part के testing के बाद permission मिल जाएगी ।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news, सामान्य ज्ञान, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!!
आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
Thanks for wisiting www.bharosewale.com