Blog

कम्प्यूटर का इतिहास क्या है ?- What is the history of Computer in hindi?

Posted By prince gautam on 28 Aug 2022

computer
history-of-computer-in-hindi

कम्प्यूटर का इतिहास है क्या?

What is the history of Computer in hindi?

 

चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) आपने ये नाम तो सुना ही होगा? अक्सर हम कम्प्यूटर की Book में पढ़ते आए है ये नाम क्यूकि इन्होने ही की इस Machineकी शुरुआत|

          पूरी दुनिया तकनीक (Technology) के नाम से बिल्कुल अनजान थी तब 18वीं शताब्दी में इंसान अपनी आंखो से जो देखता था उसी पे ही विश्वास करता था, और Technology से किसी को भी दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं था| इसी बीच Charles Babbage ने लंदन मे जन्म लिया, और Charles Babbage को बचपन में गणित (Math) में बहुत रूचि थी और इसी रूचि कि वजह से इन्होंने आगे चलकर Analytical Engine और Difference जैसी Machine का आविष्कार (Invention) किया | Charles Babbage को computer के पितामह भी कहा जाता है| इन्होंने 14 जून 1822 में कम्प्यूटर बनाने का दावा किया था| Charles Babbage ने कम्प्यूटर बनाया तो लेकिन ये पूरी तरह से बनाने मे Success नहीं हो पाये| starting मे Charles Babbage ने एक बड़ी सी आकार कि दिखने वाली मशीन बनाई जो कि उसमे उस मशीन को बनाने का मकसद Only calculation करना था| ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Computer) यह First Electronic Computer हैं|

 

क्या आप Computer की Generation के बारे में जानते है?

अगर नहीं तो आइये जानते है, Computer of Generation (कम्प्यूटर की पीढ़िया)

          आज के time आप जो कम्प्यूटर देख रहे हैं यानी की आज के Computer जो table पर आसानी से आ जाते हैं जिसे हम Desktop PC कहते हैं | ये Computer पहले बहुत बड़े होते थे और कमरे के Size के बराबर होते थे | धीरे-धीरे इसी Computers में बहुत सारे Changes हुए और इसी Changes के दौरान आज आप जो Computers को देख रहे हैं वो उसी तरह का हुआ, और इसी Changes को हम Computer की पीढ़ियों के रूप में जानते है, और अब तक पाँच (Five) Generation आ चुकी हैं |

 

अब आप कहेंगे की ये Five Generation कौन-कौन सी हैं ?

तो आइये अब हम जानते हैं कि प्रारम्भिक से वर्तमान पीढ़ी में आखिर कौन-कौन से changes हुए |

1.  First Generation के Computer

इस Computer का Timeline (1942-1955)के बीच हुआ| इसमे Vacuum Tube का प्रयोग किया जाता था इसीकि वजह से इस Computer का आकार यानी की इसका Size बहुत बड़ा हुआ करता था| इस computers में बिजली का प्रयोग भी बहुत ज्यादा होता था Because इसमें जो Tube लगी होती थी वो बहुत गर्मी बढ़ाती थी और ये बहुत ज्यादा तेजी से गरम होने की वजह से यहा A.C  का इस्तेमाल बहुत जरूरी होता था| आज के टाइम Computers में Windows या Operating System का Use करते हैं| पहले इस First Generation के Computers  में इसका प्रयोग न होकर Computer Punch Card में Store करके रखे जाते थे इसी के कारण इसमें Data Store करने की क्षमता बहुत ही कम थी इसलिए ये Computer की Speed बहुत Slow  हुआ करती थी| ये Computers केवल मशीनी Language को ही समझते थे क्यूकी इस Computer में मशीनी भाषा का ही use किया जाता था तो अब आप सब अच्छे से जान ही चुके होंगे First Generation के Computers के बारे में|

 

2.  Second Generation के Computers

इस Computers का Timeline (1956-1963) के बीच हुआ| इस Computer के बारे अगर हम बात करें तो इस Computer का Size First Generation के Computer के Size से थोड़ा छोटा हो गया था Because इसमें Vacuum  Tube की जगह Transistors का प्रयोग होने लगा| Transistors Vacuum  Tube से काफी अच्छा था | इस Computer मे मशीनी language की जगह Assembly language का प्रयोग होता था, लेकिन डाटा store करने के लिए इस Computer मे अभी भी Punch Card का ही इस्तेमाल होता था|

 

3.  Third Generation के Computers

इस Computers का Timeline (1964-1971) के बीच हुआ| इस computers की अगर हम बात करे तो ये Computer आज के समय में दिखने वाले Computers के जैसे ही होते थे, लेकिन इस Computer में Monitor और Keyboard तो होते थे but इसमें Mouse नहीं थे| इसमे Transistors की जगह पर Integrated Circuits का इस्तेमाल होता था| अब size की बात करे तो पहले से इसका आकार छोटा हो गया था और पहले के Computer की Speed के हिसाब से इसकी speed भी बढ़ गयी थी| इसमें High level language का use किया जाता था| जिसमे Pascal और basic का इस्तेमाल होता था|

 

4.  Fourth Generation के Computers

इस Computers का Timeline (1971 to present) अभी तक चल रहा है| ये computer  देखने में वर्तमान computer के जैसे ही है| 1971 मे जब इस computer का विकास हुआ था तभी से इस computer में Monitor, Keyboard और Mouse था| इस computer में Integrated Circuits की जगह पर Microprocessor जो इस समय हम लोग इस्तेमाल करते है ये 1971 में ही आ चुका था| इस Computer का size छोटा होने के कारण इनका speed बहुत ज्यादा बढ़ गया था| इसी के साथ ही High Speed वाले नेटवर्क LAN और VAN  का भी विकास हुआ था| Operating System में पहली बार M.S-Dos(Microsoft Disk Operating) का विकास हुआ था, और यही धीरे-धीरे करके जो M.S-Dos थी उसका विकास आगे चलकर Microsoft के windows के रूप में हो गया था | इसी की वजह से multimedia का विकास हुआ, और इसी multimedia के कारण जो Programming Language थी वो C  language हो गयी| अब ये धीरे-धीरे computer आज के computer के रूप मे बदलने लगे इसी के साथ ही इसमें music भी सुनते है और हम लोग internet  का use भी करते है|

 

5.   Fifth generation के Computer

इस Computer का Timeline (Present-Future) अभी चल रहा है| इस Computer में अब A.I (Automatic Intelligence) आने लगे है| अभी तक हम लोग इस Computer का इस्तेमाल भी कर रहे है Alexa, Google Assistant यही सब अब धीरे-धीरे development हो रहा है जिसकी वजह से computer में सोचने समझने की शक्ति इसमें डाली जा रही है और इसका विकास भी हो रहा है इसे Future of Computer भी कहा जाता है|

 

 

 

 

Comments


Vinayak yadav

Nice explained nice explained sir sir

17/11/2022