Posted By siddhika tiwari on 31 Aug 2022
lifestyleHeart Attack: बुजुर्ग तो बुजुर्ग आजकल नवयुवकों को हो रही हार्ट अटैक की समस्या
नव युवकों को आखिर क्यों हो रही हार्ट अटैक की समस्या आइए आपको देते हैं विशेष जानकारी :
हार्ट अटैक दिल की बीमारियों में प्रमुख माना जाता है और वह पूरे विश्व में फैला हुआ है| हृदय की मांसपेशियों के रक्त प्रवाह की रुकावट के कारण होता है- हार्ट अटैक
दिल का दौरा चिकित्सकीय आपातकाल होता है आमतौर पर दिल का दौरा तब पड़ता है जब रक्त का कोई थक्का हृदय की ओर रक्त के बहाव को रोक देता है रक्त के बिना ऊतक को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और वह मर जाता है|
हार्ट अटैक के विशेष कारण:
पुरुष वर्ग में 45 वर्ष से ज्यादा और महिला वर्ग में 55 वर्ष से अधिक उम्र होने पर दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है|
अनुवांशिकी : विरासत में भी दिल के दौरे का खतरा मिल सकता है|
नशा: धूम्रपान और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को दिल के दौरे का खतरा होता है|
भोज्य पदार्थ : व्यस्त जीवनशैली के कारण अनियमित आहार, जंक फूड खाना या अधिक मसालेदार भोजन उनके दौरे का कारण बनता है|
मानसिक तनाव : दिल के दौरे का एक विशेष कारण मानसिक तनाव भी है जो व्यक्तिगत जीवन में लंबे समय तक तनाव से गुजरते हैं, दिल के दौरे के जोखिम का सामना कर सकते हैं|
हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण सतर्क होना है जरूरी :- मुख्य रूप से महिलाओं और पुरुषों में भी हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग होते हैं एक अध्ययन में पता चला है कि पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में होता है हार्ड प्रॉब्लम|
छाती में दर्द या दबाव दिल का दौरा पड़ने का सबसे समान लक्षण है|
पुरुषों में हार्ट अटैक के कुछ प्रमुख संकेत:
नवयुवक हो रहे दिल के मरीज जाने मुख्य कारण:
गाना में तो सुना ही होगा शीशे का था दिल मेरा पत्थर का जमाना था, यानि इसका सीधा मतलब दिल बहुत कोमल है यह बात हमारे सेहत में भी लागू करती है यदि हम सभी खानपान पर ध्यान ना दें तो हमारा कोमल दिल लापरवाही ज्यादा समय तक जेल नहीं पाता है और वह लापरवाही का शिकार बन जाता है|
प्रमुख लक्षण:-
हार्ट अटैक से बचने के लिए निवारण जानना है जरूरी:
BMI(Body Mass index)level : एक्स्ट्राफैट हम सभी के लिए जोखिम का कारण है जो लोग मोटे होते हैं वे वेट लॉस करने के बारे में विचार करें और अपने आहार में टॉक्सिन फूड कम करें |
Priyant Mishra
all the line, all the information was well explained and anyone who reads this will able to gain knowledge
11/09/2022