Posted By adarsh pandey on 13 Sep 2022
computerहेलो दोस्तों यदि आप ब्लॉक की दुनिया में एक अपना मुकाम पाना चाहते हैं तो यह आपको सीखना होगा कि ब्लॉक को हम कैसे बनाएं और उससे इंटरनेट के माध्यम से कैसे पैसा कमाया जा सकता है| यह आपको सीखना बहुत जरूरी है आपको पता है कि ब्लॉग या वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है के तहत आप अच्छी information लोगों तक पहुंचा सकते हैं| internet विश्व का एक बहुत बड़ा जरिया और इस जरिए के द्वारा आप वेबसाइट और ब्लॉक बना सकते हैं, इसके लिए आपको बहुत सारी चीजें जानने की जरूरत है हम आपको आज यह बताएंगे कि आप एक अच्छा blog कैसे लिख सकते हैं और इससे आप कैसे पैसा कमा सकते हैं यदि आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग लिखना चाहते हैं तो उसने आपको ब्लॉक के बारे में सबसे पहले प्रॉब्लम और सलूशन दोनों के बारे में लिखना बहुत जल्दी होगा इसमें सबसे पहले आपको टॉपिक choose करना पड़ता है और इसके लिए उसमें अपना नॉलेज शेयर करना पड़ता है नॉलेज आपका ऑथेंटिक होना चाहिए|
दोस्तों सर्च इंजन एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को search engine के द्वारा information को लोगों तक पहुंचा सकते हैं| आपको पता होगा यदि आप कोई भी टॉपिक सर्च इंजन पर सर्च करते हैं तो उस टॉपिक से रिलेटेड सर्च इंजन में लिस्ट कैसे आता है यह बेहद जरूरी है की उस लिस्टिंग तक लाने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ता है यह आपको सीखना बहुत जरूरी है तो चलिए हम आपको बताएंगे कि ब्लॉक को कैसे बनाएं
ब्लॉक क्या होता है- what is blog?
वेबसाइट के बारे में आप जानते होंगे की वेबसाइट में बहुत सारे वेब पेज होते हैं और उसमें हम बहुत सारे हम इंफॉर्मेशन डालते हैं जिससे लोगों को इंफॉर्मेशन मिलती रहती है जिसमें इमेज वीडियो, ऑडियो और भी बहुत सारे मल्टीमीडिया से रिलेटेड things होते हैं blog भी website के तरह ही होता है यानी कहे तो हम ब्लॉक को वेबसाइट कह सकते हैं| ब्लॉक में हम तरह-तरह के इंफॉर्मेशन को साझा कर सकते हैं आजकल व्यवसाय के लिए हम इस्तेमाल करते हैं यदि हमें किसी चीज के बारे में इंफॉर्मेशन हासिल करना होता है तो हम google पर उस से रिलेटेड keyword को सर्च करते हैं और गूगल में उसकी लिस्टिंग आ जाती है जिससे हमें इंफॉर्मेशन मिल जाता है, वह इंफॉर्मेशन किसी वेबसाइट के माध्यम से मिलती है गूगल सर्च इंजन एक ऐसा माध्यम जो बहुत सारे वेबसाइट का लिस्टिंग गूगल पर तो हो जाता है, उदाहरण के लिए यदि हमें government jobs रिलेटेड इंफॉर्मेशन लेनी होती है तो हम गवर्नमेंट जॉब के उस टॉपिक को सर्च करते हैं जिसको हमें जरूरत होता है तथा उस से रिलेटेड गूगल में बहुत सारे गवर्नमेंट जॉब से रिलेटेड वेबसाइट आ जाती है तथा हम उसमें से उसके इंफॉर्मेशन को हासिल कर लेते हैं यही ब्लॉक का फायदा होता है|
ब्लॉगिंग के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफार्म Important platforms for blogging
चलिए अब हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां से आप ब्लॉक निशुल्क बना सकते हैं और ब्लॉक के दुनिया में अपना कैरियर कैसे बना सकते हैं विभिन्न प्रकार के ब्लॉगिंग करने के व्यवसाय सबसे पहला जो लोगों के दिमाग में यह आता है कि हम ब्लॉक बनाएं तो कहां बनाएं तो यहां पर कुछ उसके लिस्ट हम लिख रहे हैं|
blogger यह एक वेबसाइट है या यूं कहें तो यह एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिस पर हम अपना अकाउंट क्रिएट कर ब्लॉगिंग कर सकते हैं यह सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है
wordpress आजकल वर्डप्रेस को हैंडल करना बहुत आसान हो गया है क्योंकि यह एक यूजर फ्रेंडली ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है और वर्डप्रेस सबके जेहन में रहता है सबको याद लगभग वर्ल्ड में 2021 के आंकड़े के अनुसार 455 मिलियन वेबसाइट वर्डप्रेस में यूज़ किया गया है और यह दिन प्रतिदिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है
और भी बहुत सारे ब्लॉगिंग करने के लिए प्लेटफार्म इंटरनेट पर available है लेकिन यदि आप किसी के बारे में नहीं सुना है तो उसको प्रयोग करना भी मुश्किल हो जाता है इसलिए हम आपको यही सजेशन देंगे कि जो आपको पता है जिसके बारे में आप जानते हैं, वहीं से आप अच्छी शुरुआत कर सकते हैं अब हम आपको बताएंगे कि लोग इन को कैसे बनाएं अपना यानी कि अपना ब्लॉक कैसे बनाएं
हम आपको बताएंगे कि वर्डप्रेस पर ब्लॉक को कैसे बना सकते हैं How to make you own blog on wordpress
वर्डप्रेस फ्री ब्लॉग बनाने के तरीके वर्डप्रेस ब्लॉग बनाना बहुत आसान होता है सबसे पहले आपको वर्डप्रेस की साइट अपने दे ब्राउज़र पर ओपन करना होगा जैसे हैं लिंक आपको दे रहे हैं इसी लिंक के माध्यम से आप व्हाट्सएप पर ब्लॉक बना सकते हैं
सबसे पहले वर्डप्रेस की वेबसाइट ओपन करें https://www. wordpress.com
सेकंड स्टेप में आपको एक इमेज दिया गया है इसमें या तो आप अपना ईमेल आईडी यूजरनेम और पासवर्ड डालकर के अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं
या यदि आपके जीमेल पर अकाउंट है या एप्पल अकाउंट है तो उस के माध्यम से भी आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं
हम आपको नेक्स्ट स्टेप में बताए हैं कि आपको अपना एक blog name choose करना होगा जो नाम आपको अच्छा लगता है वह आपको टाइप करना होगा जैसे हमने भरोसे वाले नाम से सर्च किया है यदि आपको फ्री में ब्लॉक क्रिएट करना है तो फ्री वाले ऑप्शन को चूस कर सकते हैं उसके बाद सिलेक्ट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े
आपको नेक्स्ट स्टेप में प्लांट यूज़ करने के लिए बोला जाएगा लेकिन आपको अभी यदि आप नए हैं तो अभी आप को स्टार्ट विद फ्री साइट पर क्लिक करना होगा और क्लिक करके नेक्स्ट ऑप्शन में क्या आता है वह देखना है
उसके बाद आपका blog area क्या है मतलब आप किस चीज के बारे में अपनी वेबसाइट में मेंशन करना चाहते हैं उस से रिलेटेड कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा|
नेक्स्ट ऑप्शन में आप वेबसाइट की कैटेगरी को सर्च करेंगे और उसको सेलेक्ट करके कंटिन्यू करेंगे हम अभी एजुकेशन से रिलेटेड कैटेगरी को सिलेक्ट करेंगे और कंटिन्यू बटन पर प्रेस करेंगे
इसमें आप ब्लॉक के टाइटल यानी blog के टाइटल को लिखेंगे यह एक ऑप्शनल है उसके नीचे एक लाइन भी दिया गया है यह भी ऑप्शनल है यदि आपको लिखना है तो टाइप करिए या तो इसको blank करके कंटिन्यू कर सकते हैं|
इस तरह से स्टार्ट राइटिंग के लिए एक ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके आप आगे कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें करेंगे तो dashboard पोस्ट टाइटल आएगा प्लस(+) का साइन आता है जहां से आप पोस्ट को add कर सकते हैं और पब्लिश कर सकते हैं|
इस तरह से दोस्तों आप वर्डप्रेस वेबसाइट बना सकते हैं हम इसके लिए एक वीडियो शेयर करेंगे जिसमें वर्डप्रेस पर अकाउंट क्रिएट कर अपने पोस्ट को कैसे क्रिएट कर सकेंगे यह सभी बताएंगे|
यह सभी प्रोसेस करने में ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का समय लगता है और आपका एक ब्लॉग की वेबसाइट तैयार हो जाती है बहुत सारे लोगों के मन में यह आता है कि क्या हमें 2022 में वेबसाइट या ब्लॉग बनाने चाहिए तो दोस्तों हम आप लोगों को सजेस्ट करेंगे की आज की दौर में सभी लोग इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं इंटरनेट के द्वारा कोई भी चीज आसानी से हासिल कर लेते हैं और सब को जरूरत होता है की हम ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन बिना समय लगाएं हासिल कर सके|
आप मोबाइल हो, लैपटॉप हो, डेक्सटॉप हो या टेबलेट हो किसी भी डिवाइस के थ्रू यदि आपके डिवाइस में इंटरनेट लगा हैं तो आप उस डिवाइस के माध्यम से ब्लॉगिंग कर सकते हैं| यदि आपको इसी ब्लॉग को लिखने में दिक्कत होती है तो आप उस ब्लॉक के इंफॉर्मेशन को इंटरनेट के माध्यम से हासिल कर सकते हैं और अपने अकॉर्डिंग उस ब्लॉग को अपने लेखन में जोड़ सकते हैं|
दोस्तों कहा गया है कि अपना ही अनुभव और ज्ञान यदि आप अच्छे से प्रदर्शित करते हैं और यदि लोगों को अच्छा लगता है आपके लेखन को हमेशा सराहा जाता है और यही चीज आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है यही ब्लॉग लेखन कहलाता है|
ब्लॉग मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं पर्सनल ब्लॉग और प्रोफेशनल ब्लॉग पर्सनल ब्लॉग में अपने बारे में वर्णन किया जाता है और प्रोफेशनल ब्लॉग में किसी एक कैटेगरी के बारे में प्रकाशित किया जाता है| अब बात आती है कि ब्लॉक की शुरुआत कब हुई तो हम आपको बता दें दोस्तों की ब्लॉग की शुरुआत ऐसा माना जाता है पहला ब्लॉक Links.net था जिसे जस्टिन हाल ने बनाया था भारत में सबसे पहले अमित जी ब्लॉगिंग करना स्टार्ट किए थे दुनिया का सबसे बड़ा ब्लॉगर जस्टिन हाल है|
यहां पर हम आपको कुछ ब्लॉगिंग साइट्स के लिए लिस्ट प्रोवाइड कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप ब्लॉक का निर्माण कर सकते हैं
1. Wix (www.wix.com)
दोस्तों हम आशा करते हैं कि जो हमने ब्लॉक के बारे में कंटेंट आपको प्रोवाइड किए हैं वह आपको समझ में आया होगा यह बहुत ही आसान है आपको बस ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके लगभग जितने भी ब्लॉक के प्लेटफार्म हैं सभी प्लेटफार्म में यही सरल स्टेप फॉलो करके आप अपना ब्लॉग में अकाउंट बना सकते हैं| उसके बाद कंटेंट को पोस्ट कर सकते हैं यदि इसमें कोई भी जानकारी और चाहिए तो आप हमें सीधे मैसेज से संपर्क कर सकते हैं या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं हम कोशिश करेंगे हम आपके लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करें यह कंटेंट आपको कैसा लगा मैसेज बॉक्स में जरूर लिखें और अपने साथी को जो ब्लॉक में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनको शेयर करें बहुत-बहुत धन्यवाद