Posted By siddhika tiwari on 20 Sep 2022
lifestyleDry Skin कर रही हैं आपके आत्मविश्वास को कम , तो अपने त्वचा पर निखार बरकरार रखने के लिए करें उपाय
स्किन ड्राई होने का एक मूल यह कारण
सर्दियों के मौसम में स्किन का ड्राइ होना आम बात है सर्दियों में बाहर के तापमान और पानी कम पीने के कारण स्किन ड्राई हो जाती है, खुजली भी होने लगती है कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी स्किन हर मौसम में ड्राई रहती है बहुत से मामलों में डिहाइड्रेशन और सूखी हवा के कारण भी स्किन में ड्राइनेस बनी रहती है|
जिन लोगों की स्किन ड्राई होने लगती है क्योंकि लोग स्किन की केयर नहीं करते | कई बार तो सफेद निशान भी आने लगते हैं और स्किन कटी-फटी, झुर्रियोंदार भी होने लगती है | हम सभी को अपनी स्किन की केयर करनी चाहिए |
मॉर्निंग स्किन केयर और नाइट स्किन केयर दोनों पर विशेष ध्यान देना चाहिए वैसे नाइट स्किन केयर में हमारी त्वचा को हाइड्रेट अच्छा मिलता है जो कि दिन में रात की तुलना में कम मिल पाता है |
मॉर्निंग स्किन केयर
नाइट स्किन केयर ज्यादा अच्छा माना जाता है क्योंकि रात के समय हाइड्रेशन अच्छा मिलता है और हमें कुछ उपाय मॉर्निंग में भी करने चाहिए |
स्किन केयर नाइट
स्किन केयर में सबसे पहला काम अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें | लड़कियां या औरतें मेकअप रिमूव करें और मेकअप रिमूव करने के लिए माईसैलर वॉटर का इस्तेमाल करें यदि माईसैलर वॉटर ना हो तो नारियल तेल जैसा घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें और फिर फेस वॉश का उपयोग करें इसके उपयोग से चेहरे पर मौजूद गंदगी साफ हो जाती है स्किन ड्राई होने से बचाने के लिए सीरम लगाएं और स्किन सीरम को अवशोषित भी कर लेता है और फिर अपने चेहरे पर मोस्चराइजर या हाइड्रेटिंग क्रीम का इस्तेमाल करें जिससे आपके चेहरे नमी पर बनी रहेगी और ड्राई स्किन की समस्या दूर हो जाएगी|