Blog

SSD एसएसडी क्या होता है और इसे किस लिए प्रयोग किया जाता है?

Posted By neha singh on 24 Sep 2022

computer
ssd-kya-hai-in-hindi

                                 SOLID STATE DRIVE (SSD)


SSD एसएसडी क्या होता है और इसे किस लिए प्रयोग किया जाता है?

 


SSD आज के समय में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली एक drive है जिसका पूरा नाम सॉलि़ड स्टेट ड्राइव (SOLID STATE DRIVE ) है ,एसएसडी आज के समय की डिवाइस है, जिसका प्रयोग हम पीसी,लैपटॉप आदि में करते हैं, SSDs, mechanical hard disk drive मैकेनिकल हार्ड डिस्क ड्राइव की अपेक्षा बहुत तेजी से काम करता है क्योंकि इसमें फ्लैश बेस्ट मेमोरी flash -based memory का प्रयोग होता है यह हार्ड डिस्क से 4 गुना फास्टर होता है |

 

                   आजकल सभी जगहों पर आप और हम सभी कंप्यूटर का प्रयोग बहुत ज्यादा करते हैं तो कभी ना कभी एसएसडी के बारे में हम सभी ने सुना होगा क्योंकि यह ड्राइव आज के समय में बहुत ज्यादा trendy drive फ्रेंडली ड्राइव है,क्योंकि इसका प्रयोग करने से कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाती है ज्यादातर सभी कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने एविडेंस evidence और   different type डिफरेंट टाइप की फाइल को संग्रहित करने के लिए एक Hard Disk Drive हार्ड डिस्क ड्राइव का प्रयोग किया जाता है जिसे हम सभी लोग एक Storage Device स्टोरेज डिवाइस के रूप में जानते हैं लेकिन काफी समय से हम सभी स्टोरेज डिवाइस के रूप में SSD सॉलि़ड स्टेट ड्राइव को प्रयोग में ला रहे हैं यानी अब कुछ समय से सॉलि़ड स्टेट ड्राइव ने हार्ड डिस्क ड्राइव को रिप्लेस replace कर दिया है|

          कंप्यूटर geek भी एक अच्छी अचीवमेंट दिखाने के लिए अपनी अचीवर को एचएचडी के स्थान पर एसएसडी को चुनने की सलाह देते हैं अब हम सभी को विस्तार से बताना चाहेंगे कि

 

         SSD क्या है और उसका प्रयोग कैसे कर सकते है What is SSD? HOW TO USE IT?

 एस एस डी का स्टैंड फॉर सॉलि़ड स्टेट ड्राइव stands form SOLID STATE DRIVE होता है इसका  काम भी हार्ड डिक्स डिस्क के जैसे ही एविडेंस को संग्रहित करने का होता है परंतु यह तेजी से काम करने वाली ड्राइव है|

           
एसएसडी के तेजी  से काम करने के पीछे beyond बहुत से  पार्ट है फिर भी हम आसान शब्दों में यह समझ सकते हैं कि एसएसडी स्टोरेज डिवाइस storage drive का एक नया इंटरप्रिटेशन interpretation है जिसको एक नई मैकेनिज्म mechanics के प्रयोग से बनाया fabricate गया है यह बहुत ही छोटी और heft में हल्की होती है,और हार्ड ड्राइव की तुलना में बहुत ज्यादा कॉस्टली ड्राइव costly drive होती है|

 

             
                एसएसडी का आविष्कार   Invention of SSD   

 एसएसडी वर्ष 1976 में BULK CORE नाम का एस एसडी का प्रक्षेपण dataram के द्वारा किया गया जिसका डाटा स्टोरेज 2mb का था, यह सेमीकंडक्टर से तैयार किया गया पहला (Storage Tek STC 4305) था इसको वर्ष 1978 में प्रक्षेपण किया गया था इसका data storage 45mb का था |

                      एसएसडी का अविष्कार कंप्यूटर की efficiency  को फास्ट fast और कम पावर इन्हेल inhale करने के लिए किया गया है,और इसी कारणों से एसएसडी को बहुत तेज एफिशिएंसी efficiency और कम पावर इन्हेल inhale करने की वजह से इसे एचएचडी की तुलना में अच्छी ड्राइव या फ्लैश स्टोरेज डिवाइस (FLASH STORAGE DEVICE)  के नाम से जाना जाता है|

            इसका एक काम यह है जैसे एक पेन ड्राइव या मेमोरी का होता है इसमें कोई अफेक्टिंग पार्ट नहीं होता है क्योंकि एसएसडी कंप्यूटर और लैपटॉप की एक्टिविटी को बहुत specific और फास्ट speedy बना देती है इसी वजह से आजकल के समय में ऐसे ही एसएसडी का इस्तेमाल हार्ड डिस्क की तुलना में ज्यादा किया जाने लगा है |

 

             एसएसडी का प्रयोग कैसे किया जाता है? HOW TO USE SSD?

 

अभी तक हम सभी जान चुके हैं कि एसएसडी एक प्रकार के storage drive होती है जिसके माध्यम से हम सभी अपने एविडेंस evidence को पूरी तरह से स्टेबिलिटी stability दे सकते हैं इस ड्राइव को कंप्यूटर से ज्वाइन adjoin करने से कंप्यूटर की फॉरवर्डिंग forwarding speed इनक्रीस increase हो जाती है और यदि हम अपने कंप्यूटर में से other कंप्यूटर को एविडेंस ट्रांसफर करते हैं तो हम बहुत ही इंसटैंटली instantly कर सकते है |

           हार्ड ड्राइव के बारे में हम सभी जानते हैं कि यह एक मैग्नेटिक डिस्क magnetic disk जैसी होती है, हार्ड डिक्स को टर्न करने से डिक्स का एविडेंस फॉरवर्ड और फिट हो जाता है लेकिन एसएसडी में सभी काम को सेमीकंडक्टर के माध्यम से किया जाता है यह पूरी तरह से रेंडम एक्सेस मेमोरी Random-access memory के जैसे ही कार्य करती है क्योंकि इसमें लगा सेमीकंडक्टर semiconductor मैग्नेट की तुलना में ज्यादा अच्छा इंटरचेंज करता है इसी वजह से यह बहुत ही सिक्योर ड्राइव secure drive होती है |

 

                                             एसएसडी के प्रकार KINDS OF SSD

 

अब हम सभी यहां एसएसडी के प्रकार के बारे में जानेंगे जोकि एसएसटी  की एफिनिटी और पास्ट टेंस के अनुसार विभाजित किए गए हैं जिनका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

            SATA -SSD DISK (साटा एसएसडी डिस्क)-

यह एसएसडी डिस्क लैपटॉप की हार्ड डिस्क hard disk के समान दिखती है, जो एक प्लेन साटा कनेक्टिंग स्ट्रिप plain SATA connecting strip को  सपोर्ट करती है यह एसएसडी का सबसे सिंपल फॉर्म का factor है जिसको हम आसानी से पहचान सकते हैं इस प्रकार के एसएसडी अभी भी चलन में है और यह साटा एसएससी सबसे पहले आए थे इस प्रकार के एसएसडी का प्रयोग आजकल हो रहे किसी भी कंप्यूटर में किया जा सकता है |

 

MTS- SSD DISK (एमटीएस एसएसडी डिस्क)-


यह एसएसडी डिस्क अपेक्स फॉर्म affix form में और स्ट्रैंड strand में एक प्लेन plain SATA SSD साटा एस एस डी से डिफरेंट होती है और साइज में बहुत छोटी होती है और साधारण एसएसडी से पहचान में बहुत अलग होती है इसका प्रयोग हम सभी प्रकार के कंप्यूटर में नहीं कर सकते इसका प्रयोग करने के लिए कंप्यूटर में SATA harbor का होना बहुत जरूरी है इस प्रकार के एसएसडी का प्रयोग हम लैपटॉप में कर सकते हैं |

 


      M-2 SSD DISK (एसएसडी डिस्क)

यह एसएसडी पूरी तरह से साटा एसएसडी डिस्क SATA -SSD DISK के समान होती है क्योंकि यह इसका अमेंडेड वर्जन amended version है और यह साटा एसएसडी के कंपैरिजन comparison में बहुत रैबिट rapid होता है लेकिन आकार में छोटा होने के despite यह साटा और एमटीएस दोनों तरह की  एसएसडी की equate को सपोर्ट करती है यानी हम इसे एक नॉर्मल टाटा पावर लाइन से भी जुड़ सकते हैं M-2 एसएसडी डिस्क यह एक प्रकार के पी सी आई टी इ कन्वे हार्वर (PCI-E) convey harbor के समान होती है परंतु साइज में छोटी होती है |

 

SSHD SSD DISK (एसएसएचडी एसएसडी डिस्क )
इसको हम पूरी तरह से एसएसडी नहीं मान सकते क्योंकि यह डिस्क एसएसडी और एचडीडी का एक कमपोजिट फॉर्म composite form प्रारूप है इसमें कुछ मेमोरी एसएसडी की तो कुछ एचडीडी की मेमोरी का मिक्सचरहै हम यह मान सकते हैं कि यह एसएसडी और एच डी डी का मिलता-जुलता प्रारूप है एसएस एच डी डिस्क आज के समय में लैपटॉप में प्रयोग की जाती है

 

एडवांटेजेस ऑफ एसएसटी के फायदे

 

अब हम सभी के फायदे के बारे में पड़ेंगे की एसएसडी को इस्तेमाल करने से क्या फायदे हैं जिन्हें हम आसानी से समझ सकते हैं और यह जानेंगे कि एसएसडी  कितना महत्वपूर्ण है इसको हम इस्तेमाल क्यों करते हैं इसके इस्तेमाल करने के क्या फायदे होते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में हम आसानी से समझ सकते हैं |


इसकी रति बहुत ज्यादा होती है गति बहुत ज्यादा होती है एसएसबी की सामान्य गति हार्ड डिस्क ड्राइव की तुलना में काफी रैपिड होती है

 

 सुरुचिपूर्ण के विरोधक यह एक प्रकार का अपोजिशंस होता है अगर कभी यह गलती से नीचे गिर जाए तो यह कंप्यूटर के एविडेंस को एप्लीकेशन से सुरक्षित रखता है

 


खपत ऊर्जा यह बहुत ही कम ऊर्जा की खपत करता है

 

जीवन कार इसका जीवनकाल बहुत ही लंबा होता है इसमें किसी भी तरह का टर्निंग डिसोसिएट नहीं होता है

 

आवाज नहीं इसमें किसी भी तरह का टर्निंग पार्ट नहीं होता इसलिए एस एस डी किसी भी तरह की आवाज नहीं करता

 


गर्माहट एस एस डी में किसी प्रकार का टर्निंग पार्ट ना होने के कारण और फ्लैश मेमोरी की वजह से यह कम गर्म होता है sइससे आपका काम आसानी से हो जाता है और तीव्र गति से होता है

 


डिसएडवांटेज ऑफ  एस एस डी ,एस एस डी के नुकसान क्या क्या हो सकते हैं

तो हम साथियों आपको बताने जा रहे हैं कि एस एस डी  के नुकसान क्या क्या हो सकते हैं
आगे हम लोग कहेंगे कि इसके नुकसान क्या हो सकते हैं

 


अत्यधिक लागत

 एस एस डी अन्य ड्राइव की तुलना में ज्यादा महंगी ड्राइव होती है इसकी कीमत सामान्य एचडी ड्राइव से अत्यधिक होती है

कम  भंडारण अवधि

 कम  भंडारण  मतलब  होता है कि स्टोर करने की क्षमता हार्ड डिस्क ड्राइव की तुलना में कम होती है एस एस डी  की स्टोर करने की क्षमता एफिशिएंसी साधारण हार्ड ड्राइव की तुलना में कम होती है एसएसडी आजकल बाजार में 256gb ,512gb ,1tb कैपेसिटी की बहुत ही आसानी से पाई जा सकती है

 


 



दोस्तों ,आप सभी को हमने अपने लेख के द्वारा एसएसडी के बारे में विस्तार से समझाने की पूरी कोशिश की है दोस्तों यह लेख आपको कैसा लगा आप इसको पढ़िए यदि आपके दोस्त को आपके फ्रेंड्स जितने भी मित्रगण हैं उनको एसएसडी के बारे में जानना है तो आप उनको
दिए गए लिंक को शेयर करें जिससे वह भी  एस एस डी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके और अपने ज्ञान को बढ़ा सकें और कमेंट करना बिल्कुल ना भूलें और जो भी इसमें सजेशन है आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं या अपने सुझाव हमें दे सकते हैं

 

बहुत-बहुत धन्यवाद

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments