Blog

गूगल से copyright free image फ्री कॉपीराइट इमेज कैसे डाउनलोड कर सकते हैं(how to download copyright free images from google)

Posted By adarsh pandey on 04 Oct 2022

Technology
how-to-download-copyright-free-images-from-google-in-hindi

गूगल से copyright free image फ्री कॉपीराइट इमेज कैसे डाउनलोड कर सकते हैं(how to download copyright free images from google)

दोस्तों जब मैं आपको बताऊं कि क्या आप गूगल से फ्री कॉपीराइट डाउनलोड कर सकते हैं तो आप बिल्कुल परेशान ना हो आप गूगल से फ्री कॉपीराइट इमेज डाउनलोड कर सकते हैं और यदि उसको डाउनलोड करते हैं, उसके बाद कोई इशू नहीं होने वाला है| यदि कोई टॉपिक आपको अच्छा लगता है और यदि आप उस टॉपिक से रिलेटेड कोई इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं वह डाउनलोड कर सकते हैं|

 यह (blogging) ब्लॉगिंग करने वाले लोग इसके बारे में जानते हैं की इमेज कैसे डाउनलोड करें, जो लोग ब्लॉगिंग कर रहे हैं और उनको यह नहीं पता है कि क्या हम गूगल से फ्री कॉपीराइट इमेज डाउनलोड कर सकते हैं तो मैं यहां पर बहुत सारे tips बताऊंगा ताकि आप फ्री कॉपीराइट इमेज डाउनलोड कर अपने ब्लॉग में उसको शामिल कर सकते हैं|

सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि आपको यदि अपने blogging पेज को google search engine गूगल सर्च इंजन पर सबसे पहले लाना है तो इसके लिए आपको SEO(search engine optimization) पर ज्यादा ध्यान देना होगा ताकि लोग आसानी से आपके कंटेंट को सर्च search कर सके और यदि आप blog ब्लॉक को यूजर के अकॉर्डिंग बनाते हैं तभी जाकर के आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स visiters आपके website वेबसाइट को विजिट कर पाएंगे|

ब्लॉक में कंटेंट(content) के अलावा इमेज (image) डाला जाता है और इमेज यूजर्स को अट्रैक्ट (attract) करते हैं इमेज को देखकर ही विजिटर आपकी वेबसाइट website पर ज्यादा देर तक रुक सकते हैं और उससे जुड़े कंटेंट को आसानी से पढ़ते हैं पता लग जाता है कि आप कंटेंट किसके बारे में लिखे हैं इसीलिए ब्लॉक में images का होना बहुत जरूरी है|

यदि आप अपने ब्लॉग में image google से direct सर्च करके अटैच (attach) करते हैं या अपलोड (upload) करते हैं तो यह अपलोड करना बहुत आसान होता है लेकिन यदि वह इमेज कॉपीराइट (image copyright) होता है तो आगे चलकर आपके वेबसाइट के लिए या आपके ब्लॉक के लिए बहुत ही नुकसान हो सकता है इसलिए आगे, मैं जो steps बताऊंगा यदि  आप अच्छे से steps को follow कर लेते हैं तो आगे आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी यह सभी contents और images, google के policy के according होना चाहिए|

कोई भी इमेज (image) यदि आप गूगल (google) से डाउनलोड (download) करते हैं और उसमें एडिट (edit) करके यदि आप अपने ब्लॉग (blog) में उसकी इमेज (image) को शामिल करते हैं तो यदि वह कॉपीराइटेड इमेज (copyright image) होगा तो इमेज को इस्तेमाल करना illegal होगा, हो सकता है उस image का कोई और owner हो उस case में जिस image का आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसके image का मालिक आपके ऊपर गूगल से complain कर सकता है जिसके वजह से google आपके website या blog को बैन कर सकता है|

आजकल बहुत लोग blogging करते हैं blog में content लिखते हैं उसके साथ image भी डालते हैं और अब यहां पर image की समस्या आती है|  हम image किस तरह से copyright free image लगा सके तो देखिए दोस्तों सभी समस्या का हल होता है और हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से  copyright free image download कर सकते हैं

कॉपीराइट इमेज क्या होती हैं what is copyright image

दोस्तों आप सभी लोगों को पता होगा इसमें से कुछ लोग जानते भी होंगे कि copyright क्या होता हैं और कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी, तो हम बताते हैं आपको कि कॉपीराइट इमेज उस इमेज को कहते हैं जिसका मालिक कोई और होता है और हम उसके बिना परमिशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं उस इमेज का पूरा-पूरा हक होता है कि अपने इमेज के अगेंस्ट complain कर सकें यदि उस image को दूसरा कोई यूज़ करता है तो इसी को हम लोग कॉपीराइट इमेज करते हैं इन सभी इमेज का प्रयोग हम अपने website content or blogcontent,youtube content पर नहीं कर सकते हैं  यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उस इमेज के owner से permission लेनी होती है उसके बाद ही उसको आप इस्तेमाल कर सकते हैं

कॉपीराइट फ्री इमेजेस क्या होती है और हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं what is copyright free images and how to use?

copyright free image उस image को बोलते हैं जिसका इस्तेमाल कोई भी यूजर अपने website, blog में आसानी से use कर सकता है इसमे copyright issue नहीं होता है आप उस image को आसानी से अपने website or blog मे लगा सकते हैं उसके मालिक से भले ही उस पर कॉपीराइट ऑप्शन दिया है| कुछ image owner ऐसे होते हैं कि image create करके google पर अपनी website के माध्यम से upload कर करते हैं और उसको public use के लिए छोड़ देते हैं हम उन सभी images को अपनी website, blog में use कर सकते हैं, हम आपको बता दें कि  downloaded सभी image को अपने blog, website में लगाते हैं तो उस image के मालिक को कोई आपत्ति नहीं होगी|

step by step google से copyright free image को कैसे download कर सकते हैं चलिए हम आपको बताते हैं

step 1.  सबसे पहले आप अपने browser को ओपन करेंगे ब्राउज़र में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर सकते हैं जैसे mozila firefox, google chrome, internet explorer इत्यादि|

Step 2. आप सबसे पहले google search engine को open करना होगा और google image पर क्लिक करना होगा search पर आपको image name लिखना होगा| जैसे इंडिया (india)|

Step 3. जैसे ही आप search button पर click करते हैं तो india से रिलेटेड बहुत सारे images नीचे लिस्ट में show होने लगते हैं| हम आपको बता दें कि किसी भी image को download करके आप अपने website या blog में direct use नहीं कर सकते हैं इससे दिक्कत हो सकता है इसके लिए आपको एक और स्टेप फॉलो करना पड़ता है उसके बाद आप उस इमेज का यूज कर सकते हैं|

Step 4.  copyright free image को लाने के लिए आपको अपने google पर रिजल्ट पेज में tools पर क्लिक करना पड़ता है |

Step 5. Usaes rights वाले ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ता है जिसमें तीन ऑप्शन मौजूद रहते हैं

  1. all
  2. creative common license(free) क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस फ्री
  3. commercial and other license(paid)कमर्शियल एंड अदर लाइसेंस paid

तो हम आपको बता दें कि नाम से पता चल गया होगा एक creative common license (free)क्रिएटिव कामन लाइसेंस फ्री वाला ऑप्शन है यदि आपको यूज करना है तो आप क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस फ्री वाला ऑप्शन चूज करेंगे उससे related जितने भी फ्री इमेजेस होंगे वह आपके गूगल सर्च में फ्री लिस्टिंग हो जाएगा और वहां से आप किसी भी इमेज को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके बाद आप उसको अपने ब्लॉग में या वेबसाइट में अपलोड कर सकते हैं|

उसके बाद से उस इमेज को डाउनलोड करके उसमें कोई भी तेजाब एडिट करिए और उसको आसानी से अपने ब्लॉग में यूज़ करिए बस यही स्टेट आपके इमेज को फ्री कॉपीराइट इमेज दे सकता है|

कुछ  वेबसाइट  ऐसे  है  जहा  से  आप  copyright free images download कर  सकते  है

  • https://pixabay.com
  • https://unsplash.com

Comments