Posted By Suyash SINGH on 14 Nov 2022
sportsपाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने। इस जीत में इंग्लैंड के तरफ से अहम भूमिका निभाने वाले तेज़ गेंदबाज सैम करन को टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया। काफी गम्भीर चोट से उबरने के बाद मैदान में वापसी करने वाले सैम को फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सैम ने 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। इस पूरे टूर्नामेंट में करण के नाम 13 विकेट रहे और इकोनॉमी रेट 6.52 रन प्रति ओवर रहा।
आपको बता दें कि सैम करन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जितने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है। सैम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने 25 साल की उम्र में 2014 में ये रिकॉर्ड अपने नाम स्थापित किया था।
मैच जीतने के बाद करन ने कहा , "मुझे पता था एक बड़ी स्क्वायर बाउंड्री है और मैं जानता था कि उन्ही विकेट के क्षेत्र में मुझे शॉर्ट मारने के लिए कैसे गेंदबाजी करनी होगी। हमे ये पता था कि विकेट उतना अच्छा नही था जितना हमने सोचा था।
oeutlbr
ok ok ok ok ok ok ok ok oko kokoo ok ok ok ok
23/11/2022