Posted By adarsh pandey on 31 Jul 2022
computerWhat is Topology?
बस टोपोलॉजी क्या होती है?
BUS TOPOLOGY एक ऐसा नेटवर्क सेटअप है जिसका प्रत्येक नोड्स एक ही सिंगल केबल से कनेक्टेड होता है जिसे बैकबोन भी कहा जाता है। इस टोपोलॉजी में विभिन्न उपकरणों को कनेक्ट करने के लिए RJ-45 केबल का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे डाटा फ्लो का दिशा एक ही डायरेक्शन में होता है।
बस टोपोलॉजी में किसी भी प्रकार के दिक्कत आने पर इसका पूरा नेटवर्क काम करना बंद कर देता है यह अन्य नेटवर्क टोपोलॉजी की तुलना में बहुत ही आसानी से व्यवस्थित हो जाता है। बस टोपोलॉजी एक प्रकार का नेटवर्क टोपोलॉजी है जिसके प्रत्येक छोर पर टर्मिनेटर के साथ एक केबल जुड़ा होता है जो नोड्स को जोड़ने का कार्य करता है। डाटा को इसके एंड से दुसरे एंड तक पहुँचाने के लिए इसका एक नोड सर्वर की तरह काम करता है।
Bus topology के उपयोग?
बस टोपोलॉजी में नोड्स को कनेक्ट करने के लिए सिंगल सिग्नल नेटवर्क केबल का उपयोग किया जाता है यह एक कॉमन बस नेटवर्क होता है जिसका इस्तेमाल 20 किलोमीटर की दायरे को कवर करने के लिए किया जाता है। यह टोपोलॉजी कम दूरी के नेटवर्किंग के लिए ज्यादा अच्छा होता है इसमें ज्यादा डिवाइस भी जोड़ना अच्छा नही होता है नही तो इसका डाटा ट्रान्सफर की दर बहुत ही कम हो जाती है।
Advantages of Bus Topology – बस टोपोलॉजी के लाभ
1.बस टोपोलॉजी बहुत ही सस्ती Topology होती है।
2.Bus Topology को इनस्टॉल करना बहुत ही आसान होता है।
3.इस Topology में काफी कम केबल का इस्तेमाल किया जाता है।
Disadvantages of Bus Topology – बस टोपोलॉजी के नुक्सान
1.यह Topology थोड़ा slow काम करती है।
2.अगर कोई एक कंप्यूटर ख़राब हो जाता है तो इसकी वजह से data transfer होना रुक जाता है।
3.बस टोपोलॉजी में बाद में किसी भी कंप्यूटर को जोड़ना मुश्किल होता है।
4.इस तरह की टोपोलॉजी में केबल की लम्बाई सीमित (limited) होती है।
5.इस टोपोलॉजी को किसी बड़े network को बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
Prince Gautam
Thank you #Manish_Sir for this note it is very helpful for us, thanks for providing it.????????
18/08/2022Aadi pandey
Nice post for knowledge
17/08/2022
Prince Gautam
Thank you #Manish_Sir for this note it is very helpful for us, thanks for providing it.
18/08/2022