Blog

Shardha Murder Case: दो दिन तक किये शव के टुकड़े, सबसे पहले काटे थे हाथ पैर

Posted By Suyash Singh on 15 Nov 2022

National-News
shardha-murder-case-the-body-was-cut-into-pieces-for-two-days-hands-and-feet-were-first-cut

दक्षिण दिल्ली के महरौली में हुई वारदात ने सबको दहला दिया है, जहाँ एक प्रेमी ने लिव-इन में रह प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी है। बता दें कि प्रेमी की इस करतूत का खुलासा छह महीने बाद हो सका है, जिसके बाद सनसनी फैल गयी है। जानकारी के अनुसार प्रेमी आफताब (28 वर्ष) और प्रेमिका श्रद्धा (26) मुम्बई में एक साथ काम करते थे, इसी बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध बन गये।

वहीं दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो श्रद्धा के परिजनों ने इसका विरोध किया, वहीं परिजनों के विरोध के बाद दोनों अलग दिल्ली में आकर रहने लगे। इसी बीच दोनों के संबंधों में खटास आने लगी और रोज-रोज की नोकझोंक हत्या की वजह बनी। इसी दौरान दोनों में तीखी नोकझोंक हो गयी जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी।

बता दें की पुलिस कस्टडी में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के शव को कई टुकडों में बांट दिया जहाँ उसने सबसे हाथ-पैर काटे, उसने दो दिनों तक श्रद्धा के शव के टुकड़े किये। वहीं इसके बाद वह टुकडों को पिट्ठू बैग में डालकर महरौली के जंगल में फेंकता रहा, वहीं इस दौरान उसने शव के टुकड़ों को नये खरीदे फ्रिज में रखा। वहीं आगे उसने बताया कि पहले दिन हत्या करने के बाद उसने शव को बाथरूम में रखा इसके बाद दूसरे दिन से शव के टुकड़े करने शुरू किये।

Comments