Posted By Suyash Singh on 23 Nov 2022
State-Newsआगरा से बड़ी खबर निकल करके सामने आ रही है, जहाँ शाहगंज थाना के सत्यमपुरम से एक मासूम का अपहरण हो गया है। जानकारी के अनुसार परचून व्यापारी के ढ़ाई साल के बेटे मयंक का अपहरण कर लिया गया है, जहाँ यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जहाँ साफ दिख रहा है कि एक युवक उसे गोद में उठाकर ले गया।
बता दें कि अजयपाड़ा में रहने वाले जयप्रकाश परचून की दुकान चलाते हैं, यह दुकान उनके घर के पास ही है। जहाँ दोपहर के समय व्यापारी की माँ कांता देवी, पत्नी मिथिलेश, ढ़ाई साल का बेटा मयंक और निशांत ननिहाल आये हुये थे, इसी बीच मयंक घर के बाहर जाकर खेलने लगा वहीं इसी दौरान उनकी दादी घर के अंदर चली गयी।
वहीं उन्हें लगा कि मयंक अपनी माँ के पास खेलते हुये चला गया होगा तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया, वहीं शाम 6 बजे तक जब बच्चे का कुछ पता नहीं तो खोजबीन शुरू की गयी। वहीं जब सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो मयंक के अपहरण के बारें में पता चला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी।