Posted By Aman chaurasia on 28 Nov 2022
Technologyअमेरिकी कमीशन के मुताबिक इन चाइनीज कंपनियों की डिवाइस से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है । इन कंपनियों के प्रोडक्ट बिक्री और आयात पर प्रतिबंध लगाने के लिए एफसीसी के पाँचो सदस्यों ने एकमत होकर वोट दिया। वहीं मार्केट में चिप की किल्लत को यह बैन और गहरा कर देगा। बता दें की इससे पहले 2020 में अमेरिकी संचार नेटवर्क को सुरक्षित करने के लिए "हुवावे" और "जेडटीई" जैसे चीनी कंपनी के उपकरणों के उपयोग पर एफसीसी ने प्रतिबंध लगाया था। हालाँकि चीनी सरकार और हुवावे ने इस बैन को अफवाह बताया है।