आपरेटिंग सिस्टम क्या है (What is Operating System in Hindi)
Operating
System (OS) एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि कंप्यूटर तथा यूज़र के मध्य
interface की तरह कार्य करता है। इसे system software कहते है.
ऑपरेटिंग
सिस्टम निर्देशों का समूह होता है जो कि स्टोरेज डिवाइस में स्टोर रहता
है। तथा यह programs का समूह होता है जो कि कंप्यूटर के resources तथा
operations को manage करता है.
OS कंप्यूटर में लोड होने वाला यह पहला प्रोग्राम होता है। इसे program of programs भी कहते है.
OS कंप्यूटर के सभी operations को manage करता है।
operating system दो प्रकार के होते है:- 1:- character user interface (CUI) 2:- Graphical user interface (GUI)
character user interface (CUI) – CUI, user-friendly नही होता है और इस OS को चलाने के लिए हमेशा command को type करना पड़ता है। जैसे:- DOS एक CUI ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Graphical user interface (GUI)
– GUI ऑपरेटिंग सिस्टम user-friendly होता है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को
चलाने के लिए command नही देनी पड़ती है बल्कि जिस program को open करना है
उसमें mouse से क्लिक करना पड़ता है। जैसे:- विंडोज एक GUI ऑपरेटिंग सिस्टम है।
OS
का कार्य अन्य प्रोग्राम्स तथा ऍप्लिकेशन्स को run कराना होता है तथा यह
कंप्यूटर के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के मध्य bridge की तरह कार्य करता है।
बिना OS के एक कंप्यूटर useless (बेकार) होता है।
multitask
operating system में एक ही समय पर बहुत सारें programs run हो जाते है.
और ऑपरेटिंग सिस्टम यह निर्धारित करता है कि कौन सा प्रोग्राम कब run होगा
और कितने समय के लिए run होगा.
manish
hello arman sir how are you.
04/08/2022
abhishek
multitask operating system में एक ही समय पर बहुत सारें
manish
hello arman sir how are you.
04/08/2022