Posted By Aman chaurasia on 28 Nov 2022
Technologyयूपीआई पेमेंट करने वाले एप लोगो को कैशबैक देते थे जब ऑनलाइन पेमेंट पूरे देशभर में शुरू हुआ था, Google Pay (GPay), Paytm, PhonePe जैसे यूपीआई एप्लीकेशन को लोगो ने मार्केट में फटाफट Top Downloads का हिस्सा बना दिया।
अब नही मिल रहा कैशबैक यूपीआई पेमेंट पर
इन दिनों यूपीआई पेमेंट करने पर लोगो को कैशबैक मिलना खत्म सा हो गया है, हालांकि उन्हें रिवाज के रूप में कूपन इन यूपीआई पेमेंट कंपनियों के द्वारा दे दिया जाता है और वो कूपन भी किसी न किसी ब्रांड की मार्केटिंग का ही होता है , ऐसे कूपन रिवार्ड्स के रूप में पाकर खुद को ठगा हुआ महसूस करते है।
सारे ट्रांजैक्शन पर मिल रहा है रिवार्ड इस यूपीआई पेमेंट एप पर
अगर आप यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते है तो आपको इस Cred एप के बारे में जानना बहुत लाभदायक रहेगा। आपको हर ट्रांजैक्शन पर कुछ न कुछ कैशबैक जरूर मिलेगा। इस एप में बिल, रिचार्ज, व कार्ड पेमेंट इत्यादि पर भी आपको कैशबैक मिलते है।
Kundan yadav
Chutiya banate h sb
28/11/2022