Blog

व्हाट्सएप डाटा ब्रीच - वॉट्सएप के करीब 48.75 करोड़ लोगो का डाटा हुआ चोरी, हैकर्स कर रहे है ऑनलाइन बिक्री

Posted By Aman Chaurasia on 29 Nov 2022

Technology
whatsapp-data-breach-data-of-about-4875-crore-people-of-whatsapp-was-stolen-hackers-are-selling-online

जैसा की बताया जा था है भारत, सऊदी अरब व अमेरिका सहित 84 देशों के यूजर्स का डाटा हैक करके ऑनलाइन बेचा जा रहा है। 48.75 करोड़ लोगो का डाटा हैक हुआ है। जिसमें भारतीय फोन नंबर 61.62 लाख है। बता दे की इससे पहले भी 50 करोड़ से अधिक यूजर्स का डाटा चोरी हुआ था फेसबुक से।

रिपोर्ट के अनुसार एक 48.75 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स के मोबाइल नंबर की बिक्री का दावा एक हैकिंग कम्यूनिटी फोरम पर विज्ञापन देकर किया गया है, बताया जा रहा है की यह हालिया डाटा है 2022 का। फिशिंग अटैक्स में इस तरह के डाटा का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही मार्केटिंग में मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल होता है। हालांकि सबसे बड़ा खतरा फ्रॉड व फिशिंग अटैक्स से होता है। खासतौर पर इनका उपयोग वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनियां अपने उत्पादन बेचने के लिए यूजर्स को कॉल या मैसेज करती है।

64 देशों के यूजर्स का डाटा हैक होगया है। जिसमें से सबसे ज्यादा 4.48 करोड़ यूजर्स मिस्र के है। और इसके बाद इटली है 3.56 करोड़ यूजर्स के डाटा है, 3.23 करोड़ अमेरिका के, 2.88 करोड़ सऊदी अरब के व फ्रांस के 1.98 करोड़ यूजर्स का डाटा शामिल है।
हैक हुए डाटा ने यूजर्स के अन्य डिटेल व मोबाइल नंबर भी शामिल है।

Comments