Blog

एलॉन मस्क ने कहा "अगर मैं सुसाइड करता हूं तो...", ऐसा सुनकर चौंक गए लोग

Posted By Aman Chaurasia on 05 Dec 2022

Technology
elon-musk-said-if-i-commit-suicide-people-were-shocked-to-hear-this

एक बार फिरसे एलॉन मस्क ने अपनी रहस्यमयी मौत को लेकर बात की है, उन्होंने ट्विटर के फाइल्स डिस्कशन के दौरान सुसाइड पर जवाब दिया, इस सेशन के दौरान ट्विटर चीफ एलॉन मस्क ने मेंटल हेल्थ और सेफ्टी पर भी चर्चा की।


Spacex ke founder एलॉन मस्क हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है, ट्विटर के मालिक बनने के बाद वो इसपर लगातार नए नए प्रयोग कर रहे है, लेकिन एक लाइव Q & A सेशन के वक्त जिसे 1 लाख से ज्यादा यूजर्स सुन रहे थे उसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा की लोग सुनकर चौंक गए।
51 साल के एलॉन मस्क ने बताया कि उनका मेंटल हेल्थ एकदम ठीक है, वो सुसाइड के बारे में बिकुल भी नही सोच रहे है, उन्होंने कहा की अगर मेरी सुसाइड की खबर आती है तो बिलकुल भी सच्ची नही होगी, तभी एक यूजर ने सवाल पूछा की "क्या बातचीत के दौरान आपको आत्महत्या का ख्याल आया?" इसके जवाब में उन्होंने कहा की वो अपनी जान खुद नही ले सकते है।


1.8 मिलियन से ज्यादा यूजर्स सुन चुके है Q&A
Twitter के अनुसार, इस ट्विटर स्पेस इंटरव्यू को 1.8 मिलियन से ज्यादा लोग अभी तक सुन चुके है, इसमें मस्क अपने आप को फ्री स्पीच के सपोर्टर बताते रहे थे, और मस्क ट्विटर फाइल्स को लेकर बात कर रहे थे। और मस्क ने कहा की वो ट्विटर फाइल्स को लीक करके ट्विटर पे लगाए गए फ्री स्पीच सप्रेशन के आरोप को साबित करेंगे।

Comments