Posted By Aman Chaurasia on 05 Dec 2022
TechnologyDigi yatra एप को लॉन्च किया गया है जिससे हवाई सफर बनेंगे आसान, इस एप के इस्तेमाल काफी आसान है, इसके लिए आपको बस रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कई बार हवाई सफर के दौरान बार्डिंग पास लेने से फ्लाइट में चढ़ने तक काफी दिक्कतें आती है, कई लोगो को ये काम फालतू लगता है, ऐसे ने अब कई एयरपोर्ट पर फेस डिटेक्शन तकनीक (एफआरटी) बेस्ड नई तकनीक शुरू की गई है, इससे यात्री digit yatra का इस्तेमाल करके अपनी यात्रा को और भी आसान बना सकते है, इससे यात्री फेस रिकॉग्निशन के जरिए बोर्डिंग पास से जुड़ी पहचान स्थापित करके पेपरलेस और कॉन्टैक्टलेस प्रोसेस से एयरपोर्ट पर अलग – अलग चेकप्वाइंट से जा सकेंगे, इसके लिए उन्हें सिर्फ digi yatra एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके बाद एप पर बोर्डिंग पास स्कैन करते ही ये जानकारी एयरपोर्ट तक पहुंच जाएगी, एयरपोर्ट के e – gate पर बोर्डिंग पास का बार कोड स्कैन होगा, इसके लिए एफआरटी लगाया जा रहा है जिससे यात्री के पहचान और ट्रैवल डॉक्युमेंट्स को वेरिफाइड किया जाएगा, प्रोसेस पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट में एंट्री मिल जायेगी।
हालांकि, बाकी की प्रक्रिया सामान्य होगी जैसे की सुरक्षा जांच आदि, आगे बढ़ने से फल बता दे की इसको सबसे पहले शुरू दिल्ली, बेंगलुरु, और वाराणसी एयरपोर्ट पर उपलब्ध करवाया गया है, जल्द ही इसे बाकी एयरपोर्ट पर भी उपलब्ध करवाने की योजना है, फिलहाल ये डोमेस्टिक यात्रा के लिए ही उपलब्ध है।