Posted By Prince Gautam on 07 Dec 2022
Technologyक्या है टेली और हम सब लोग इसे कैसे सीख सकते हैं?
हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं कि टैली क्या होती है? जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज की टाइम में कंप्यूटर को सीखना हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है और जब भी आप कभी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने जाते होंगे तो अक्सर आपने टैली का नाम भी सुना ही होगा और अगर आपने टैली का नाम सुना है तो आपके दिमाग में भी बहुत सारे सवाल आए होंगे कि आखिर टैली क्या होता है और इसे सीखने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?
अगर आपको सभी सवालों के जवाब पता है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं पता है तो भी कोई बात नहीं है चलिए आइए जानते हैं कि क्या होती है टैली और इसे हम किस प्रकार से सीख सकते हैं और इससे सीखने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?
जैसा कि हम सब लोग जानते हैं कि कंप्यूटर आज के टाइम में कितना ज्यादा जरूरी हो गया है चाहे वह हमारे किसी भी काम में हो ऑफिस के सरकारी जॉब के या फिर पढ़ाई में ऑनलाइन हर चीज में हमें कंप्यूटर की जरूरत पड़ती ही है उसी के साथ में हमें बहुत कुछ कंप्यूटर पर सीखने को भी मिलता है और हम में से बहुत सारे लोग यूज़ भी करते हैं कंप्यूटर का । बिना कंप्यूटर के आजकल कोई भी काम संभव ही नहीं है चाहे वह किसी सरकारी काम की बात हो या फिर हम अपने खुद के बिजनेस के लिए भी अगर कोई काम करें तो उसमें भी हमें कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है। इसी तरीके से जब भी हम कंप्यूटर पर कोई काम कर रहे होते हैं तो हर काम को करने के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर के माध्यम से हम उसका यूज़ करते हैं और इसी प्रकार कई सारी कंपनियों में अकाउंट से जुड़े कामों को अलग-अलग सॉफ्टवेयर के माध्यम से इस्तेमाल करते हैं।
टैली अकाउंटिंग के लिए सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है।
टैली एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है , जो सॉफ्टवेयर के माध्यम से बिजनेस करने वाले मालिकों को रियल टाइम अपडेट प्रदान करता है।
टैली का अर्थ है पैसे की गणना करना । अर्थात् हमने किसी वस्तु को कब खरीदी कितने दाम में खरीदी उन सभी का रिकॉर्ड टैली में रख सकते हैं। पहले बिजनेस करने वाले लोग पैसे का लेनदेन हाथ से लिख कर कहीं अपनी डायरी में नोट करते थे लेकिन आज के टाइम बिजनेस करने वाले लोग अपना रिकॉर्ड टैली मैं रखते हैं। जिसे हम अकाउंटिंग कहते हैं।
कंप्यूटर में बिना टैली सॉफ्टवेयर के हम काम नहीं कर सकते। मुश्किल से मुश्किल कैलकुलेशन करने के लिए हम टैली पर आसानी से कैलकुलेशन कर सकते हैं। भारत में टेलर का इस्तेमाल होता है इसके अलावा और भी बहुत सारे देश हैं जहां पर यह बहुत ज्यादा प्रचलित है।
टैली की शुरुआत कैसे हुई?
टैली की शुरुआत भारत के बैंगलोर स्थित कंपनी में किया गया है। श्यामसुंदर बॉय नाका सन 1986 में उनके बेटे भारत गोयनका ने मिलकर इसे बनाया था। श्यामसुंदर गोयनका उस वक्त एक कंपनी चलाया करते थे प्लांट्स और टैक्सटाइल मिल्स और मशीन पार्ट्स जैसी सप्लाई करते थे। इस बिजनेस को मैनेज करने के लिए उनके पास कोई सॉफ्टवेयर नहीं था जिसका वह कहीं पर भी हिसाब किताब रख सके तभी यह बात उन्होंने अपने बेटे को बताई कि बेटा एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाओ जिससे हम अपने बिजनेस को बहुत ही आसान तरीके से मैनेज कर सके और उस पर हम अपने इस बिजनेस के कामों का सभी हिसाब रख सके
टैली सीखने के फायदे -
1. इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना बहुत ही आसान है और नए उद्यमियों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।
2. यह मुफ्त अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है।
3. यह सॉफ्टवेयर कई सारी भाषाओं में avilable जिसकी मदद से चाहे आप किसी भी देश में हो इसका प्रयोग आसानी से कर सकते हैं।
4. मार्केट में कहीं ज्यादा डिमांड है इस सॉफ्टवेयर की हम इस सॉफ्टवेयर का कोर्स सीखकर एकाउंटिंग की जॉब के लिए Apply कर सकते हैं।
टैली कोर्स से हम क्या क्या सीख सकते हैं?
टैली कोर्स को पांच खंडों में बांटा गया है।
1. Tally Basic -
इस टैली में जैसे डेबिट और क्रेडिट अकाउंट डबल एंट्री अकाउंट सीखते हैं।
2. Accounting software - इसमें tally की अनेक विशेषताओं पर चर्चा करते हैं जैसे कि इंटरफ़ेस और रिपोर्ट की।
3. Accounting software - इसमें स्टूडेंट्स को वित्तीय विवरण एवं पढ़ने के तरीके से परिचित कराया जाता है।
4. Bussiness Analysis - इसमें स्टूडेंट्स को अपने कामों को बेहतर ढंग से समझने में मदद के लिए पहले से की जाने वाली कल्पना , ब्रेक इवन विश्लेषण आपको या नहीं धारित करने में मदद करता है कि आपको व्यवसाय करने की अपनी लागत को कवर करने के लिए मासिक या वार्षिक रूप से क्या बेचने की आवश्यकता है।
5. Accounting Systems- इसमें GST और TDS जैसी लेखा प्रणालियों को शामिल किया जाता है। इस अंतिम खंड में इस बात का जोर दिया जाता है कि भारत में लेखा मानकों का उपयोग करके उनकी भारत में गणना कैसे की जाती है।
Krupa
I thought that tally was so difficult but when I read this I came to know that it is very useful thanks..
03/01/2023