Blog

पेन ड्राइव क्या हैं?(What is Pendrive?)

Posted By Prince Gautam on 09 Dec 2022

Technology
what-is-pendrive-pendrive-kya-hota-hai-hindi-me

पेन ड्राइव क्या हैं?
What is Pendrive?

हममें से बहुत सारे लोग इसका use करते ही हैं| ये एक Storage Device होती हैं| यानी की इस छोटी सी device (Pendrive) में जो भी data स्टोर करेंगे वो सब इसमें स्टोर हो जाएगी| चाहे वो किसी भी format में हो जैसे की videos, documets या Audio और भी बहुत सारी चीजे हम इस Pendrive में स्टोर करके रख सकते हैं | इस device में usb पोर्ट दिया होता है जो pc या लैपटॉप से connect किया जा सकता हैं| ये device इतनी छोटी होती हैं कि इसको आसानी से हम छोटे से bag में भी रख सकते है और कहीं भी ले जा सकते हैं|

इस Pendrive को और किस नाम से जानते हैं?
इस Pendrive को हम Thumb drive, Flash drive या USB drive के नाम से भी जानते हैं |

अब आप कहेंगे इसका Use हम कैसे करेंगे?
तो इस pendrive को आप अपने pc (personal Computer) के USB पोर्ट में लगा के इस्तेमाल कर सकते हैं| जैसे ही आप इसको pc या लैपटॉप के पोर्ट में लगायेंगे उसके बाद आपको my computer को open करना है वहा पर आप   आप इस Image में देख रहे है उसके बाद आप जिस किसी भी file या folder, games, audios, videos हो या कोई data हो उन सभी को आसानी से इस pendrive  में Transfer करके स्टोर कर सकते हैं| यानी की इस pendrive का use एक device से दूसरे device तक के data को transfer करके उन्हें किया जाता हैं |

आप pendrive में data को कैसे transfer करेंगे?
आइये जानते हैं सबसे पहले आपको pc में pendrive को लगाना हैं उसके बाद आपको जिस भी data को अपने pendrive में transfer करना हैं उसको mouse से select करके right click करके copy के option पर जाके click कर दीजिये इससे आपका data copy हो जायेगा फिर उसके बाद आपने जो pendrive लगाई है उसपे double click करके open कर लीजिये और फिर pendrive के अंदर जाके right click करके paste वाले option पे जाके click करिए| इससे आपका data उस जगह पे आ जायेगा और आप उस data का use आसानी से कर सकते हैं | अब आपका data completly तरीके से आपकी pendrive में transfer हो गया हैं|
    अगर आप copy करके अपने data को pendrive में डालते है तो इसका मतलब है की आपका वो data जो आपने copy किया है वो आपका pendrive में भी रहेगा और जहा से अपने copy किया है वहा भी रहेगा|
    अगर आप माउस से right click करके copy की जगह cut option को choose करके pendrive में paste करते हैं तो इससे आपका data जहा से अपने cut किया है वहा से हट के pendrive में आ जायेगा |

अब हम जानेंगे की इसमें storage capacity कितनी होती है?
अगर बात करें हम इसकी storage capacity की तो दोस्तों इसमें आपको minimum storage से लेकर higher storage तक के option इस pendrive में मिल जाते हैं| इसका मतलब 256mb(megabyte) तक के pendrive से लेकर 1TB(terabyte) pendrive के storage भी आप ले सकते हैं| किसी भी रेंज में आप इसको purchase कर सकते हैं, और बहुत आसानी से इसका use कर सकते हैं |

क्या pendrive का use हम मोबाइल फ़ोन में भी कर सकते है?
हाँ, बिल्कुल आप pendrive को अपने फ़ोन से OTG केबल के माध्यम से connect कर सकते हैं जैसा की हम जानते है आज कल हर किसी के पास लैपटॉप या pc नहीं होता ऐसे में otg cable से आप अपने data को transfer कर सकते हैं और इसकी मदद से आपको अपने फ़ोन का data pendrive में transfer करना है या pendrive का data फ़ोन में transfer करना हैं तो बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं |

pendrive को मोबाइल से कैसे connect करे?
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के usb पोर्ट के हिसाब से otg cable लेना होगा| ये otg में 2 पोर्ट लगे होते हैं एक आपके मोबाइल फ़ोन में लगी होती हैं और दूसरी pendrive लगाने के लिए usb पोर्ट होती हैं उसके बाद जैसे ही आप इसको connect करेंगे आपका फ़ोन pendrive से connect हो जायेगा |

क्या pendrive के data को हम delete कर सकते है?
हाँ, बिल्कुल आप pendrive के data को आसानी से delete कर सकते हैं| इसके लिए आपको pendrive में जिस भी data को delete करना है उसको आप mouse की मदद से select कर लीजिये फिर select किये हुए data पे आपको mouse से right click करके delete option पर जाके click कर दीजिये इससे आपका वो data जिसे आप delete करना चाहते है वो delete हो जायेगा |

Comments