Blog

कम्प्यूटर हार्डवेयर और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है? What is Computer Hardware and Software?

Posted By Prince Gautam on 09 Dec 2022

computer
what-is-computer-hardware-and-software-in-hindi

कम्प्यूटर हार्डवेयर और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है?
What is Computer Hardware and Software?


जैसा की हम सभी लोग जानते है की computer को चलाने मतलब computer पर ठीक से काम करने के लिए हार्डवेयर or software की जरूरत पड़ती ही है| इसके use के बिना computer में काम करना असंभव है|

क्या आप जानते है की Computer System दो भागों से मिलकर बने होते हैं-
1. Computer हार्डवेयर
2. Computer सॉफ्टवेयर

अब आप कहेंगे की ये दोनों software कैसे होते है?


तो आइये जानते है इनको थोड़ा सा detail में की ये दोनों software किस प्रकार के होते हैं-
1. Computer Hardware:- Computer के वे Part जिन्हें हम देख सकते हैं और स्पर्श (Touch) कर सकते हैं उन्हें हम Computer Hardware कहते हैं | जैसे कि माउस, की-बोर्ड, रैम, सी.पी.यू. मॉनिटर, प्रिंटर आदि |

2. Computer Software:- Computer के वे Part जिन्हें हम देख तो सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते उन्हें हम Computer Software कहते है| दूसरे शब्दों में कहे तो जैसे की computer या मोबाइल में जो भी काम हम करते हैं उन सभी काम को करने के लिए हमें software की जरूरत पड़ती है| इनपे (Computer या Mobile) हम लोग Work तो करते है लेकिन उन software को हम touch नही कर सकते|  जैसे- M.S Word, M.S Excel, कोई भी operating system |
    "set of data जिसकी मदद से computer को ये बताया जाता है की आपको क्या करना है वो सब software के द्वारा की possible है|"
    ये software प्रोग्रामर के द्वारा ही बनाया जाता है| कुछ software paid होते है or कुछ software free of cost होते है|
इसी software के दो भाग होते हैं-
1. सिस्टम software
2. एप्लीकेशन software

अब आप कहेंगे की ये दोनों software कैसे होते है?
तो आइये जानते है इनको थोड़ा सा detail में की ये दोनों software किस प्रकार के होते हैं-
1. Computer Hardware:- Computer के वे Part जिन्हें हम देख सकते हैं और स्पर्श (Touch) कर सकते हैं उन्हें हम Computer Hardware कहते हैं | जैसे कि माउस, की-बोर्ड, रैम, सी.पी.यू. मॉनिटर, प्रिंटर आदि |

2. Computer Software:- Computer के वे Part जिन्हें हम देख तो सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते उन्हें हम Computer Software कहते है| दूसरे शब्दों में कहे तो जैसे की computer या मोबाइल में जो भी काम हम करते हैं उन सभी काम को करने के लिए हमें software की जरूरत पड़ती है| इनपे (Computer या Mobile) हम लोग Work तो करते है लेकिन उन software को हम touch नही कर सकते|  जैसे- M.S Word, M.S Excel, कोई भी operating system |
    "set of data जिसकी मदद से computer को ये बताया जाता है की आपको क्या करना है वो सब software के द्वारा की possible है|"
    ये software प्रोग्रामर के द्वारा ही बनाया जाता है| कुछ software paid होते है or कुछ software free of cost होते है|
इसी software के दो भाग होते हैं-
1. सिस्टम software
2. एप्लीकेशन software


अब आइये जानते है की System software और Aplication software क्या होते है?

(i) System software:- सबसे पहले अगर हम बात करे system यानी computer या Pc की तो इसको चलाने के लिए जिस sofware का use करते है, उसे हम system sofware कहते है| system software को Background software के रूप में भी जाना जाता है|
जैसे- OS(Operating system) विंडोज, Linux, UNIX, MacOs, आदि | ये सभी system software होते है|
system software को चार (four) भागों में बांटा गया है-


1. Operating System - ये हार्डवेयर or user के बीच में इंटरफ़ेस का काम करता है| ये user को Graphical user interface (GUI) प्रदान करता है| यानी की जो user है वो Direct computer में प्रयोग होने वाले Hardware और software के साथ बात-चीत कर सकता हैं|
जैसे-Windows, LINUX, Android आदि|

2. Utilities System- ये सर्विस प्रोग्राम है इसका use computer की Efficiency और performance को बनाये रखने में किया जाता है| ये os के साथ tool kit के रूप में भी आते है| जैसे- Antivirus, Data Backup, Data recovery आदि|

3. Device driver- किसी भी hardware को computer से जोड़ने(Connect) के लिए एक मुख्य software program की जरूरत पड़ती है, उन्हें Device Driver कहा जाता है| जैसे- की-बोर्ड driver, usb driver, प्रिंटर driver आदि|

4. Language Translator- ये प्रोग्रामिंग language में लिखे code या instruction को मशीन लैंग्वेज में translate करता हैं ताकि computer इस लैंग्वेज को सरल तरीके से समझ सके or इसका process भी कर सके| क्यूकि जैसा की हम जानते है की computer only मशीन language को ही समझ सकता हैं| जैसे- Compiler, Assemblers आदि |

(ii) Application software:- operating system को हटा के जो भी चीजे रन होती है जो एक application के माध्यम से चलती है, उन्हें हम application software कहते है|
जैसे- VLC मीडिया प्लेयर, movie maker, typing master, filmora, Photoshop आदि | ये सभी application software होते है|

Hardware

Software

  1. कंप्यूटर के वे सभी पार्ट जिन्हें हम छू सकते हैं और देख भी सकते हैं हार्डवेयर कहलाते हैं।
  1. सॉफ्टवेयर को हम देख सकते हैं लेकिन उसे छू नहीं सकते सॉफ्टवेयर कहलाते हैं।
  1. हार्डवेयर में जो भी काम होता है वह सब सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही होता है।
  1. बिना हार्डवेयर के सॉफ्टवेयर नहीं बनाया जा सकता।
  1. हार्डवेयर को मनुष्य के द्वारा बनाया जाता है यानी कि इसे हम लोग ही बनाते हैं।
  1. सॉफ्टवेयर को विकसित किया जाता है।
  1. कंप्यूटर के हार्डवेयर पार्ट में वायरस का कोई असर नहीं होता है।
  1. सॉफ्टवेयर में वायरस का असर होता है।
  1. हार्डवेयर को नेटवर्क के माध्यम से नहीं जोड़ा जा सकता और ना ही इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर किया जाता है।
  1. सॉफ्टवेयर को नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा जाता है और इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर भी किया जाता है।

 

Comments


Solomon Prevet

Make your new website visible to more potential clients by submitting it to our directory. https://rb.gy/vvnlo2

17/03/2023

Thaddeus Calegari

Hi, I have been helping people in your type of business generate more inquiries and sales without relying on paid advertising. Would you like to know more about our approach? Email me here: 7f9bgtky@cggup.com

12/03/2023

George Falbo

Nice work on the new website! Submit it to our directory and reach a wider audience. https://tinyurl.com/3d9teyx9

03/03/2023

Roberto Nabb

I don't know about you but when I look for a business online the first thing I look at is their rating and how many good reviews they have. This is exactly why I'm contacting you now, I want to show you how to get more 5-star reviews (not fake ones) which will in turn help you get more calls from your existing ads. Get more info here: https://tinyurl.com/53waxne9

02/03/2023

Kenna Peha

Submit your new site to our directory and start seeing results. https://t.ly/gLvSH

25/02/2023

Katrina Baskett

This message was sent to you via your website contact form. I get literally dozens of leads this way every day from people like yourself responding to my message. Now I want to offer this service to you. I will generate leads for your business using this exact same method. Proof that it works? Well if you are writing a reply to me right now then you just proved it can work for you too! Please email me here for details: rustam1998roman@itm311.com

24/02/2023

Milissa Laiben

Get your new website in front of more people by submitting it to our free directory. https://tinyurl.com/2s4cme22

18/02/2023

Lance Riveroll

Submit your site to 1000 business directories with one click here-> https://78sx.short.gy/Qeycpm

08/02/2023

Rex Listen

Congratulations on the new website! Get it listed in our directory for more potential. http://bit.ly/3WJoH4l

26/01/2023

Janelle Griffiths

Submit your site to over 1000 directories all with one click here> bit.ly/submit_site_1

13/01/2023