Blog

Computer:Keybord क्या है और कितने टाइप के होते हैं?

Posted By prince gautam on 17 Dec 2022

Technology
what-is-keyboard-in-hindi

Keybord क्या है और कितने टाइप के होते हैं?

आप जब कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तब आपने कीबोर्ड का use किया ही होगा।  
लेकिन आप लोगों को कीबोर्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी ।
हम कीबोर्ड का इस्तेमाल कंप्यूटर में data entry करने के लिए करते हैं आज हम keyboard के बारे मे और keyboard के types बारे में detail में जानेंगे ।

Keyboard क्या होता है और उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं?

कीबोर्ड को input device कहते हैं और यह कंप्यूटर में text, commands करने के लिए काम आता है । दूसरे type के data को enter करने में काम आता है ।
जब हम कंप्यूटर पर chat करते हैं तब हम input device  का इस्तेमाल करते हैं जैसे mouse और keyboard ।

Keyboard की definition क्या है ।

Keyboard एक input device है जिसकी वजह से हम computer में numbers,  text और symbols etc. को input करते है।
_______

How to connect keyboard form computer ?

पहले कीबोर्ड को  कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करने के लिए PS/2 या serial connecter का use किया जाता था । अभी हम keyboard को USB से connect कर सकते है ।
(USB - Universal Serial Bus)

keyboard को USB हम connect करना बहुत आसान है । wireless keyboard का एक disadvantage होता है उसमे हमें बार बार battery change करनी होती है और  wireless keyboard ज्यादा battery लेता है USB keyboard के comparison मे ।
और USB keyboard ज्यादा portable होता है ।
_______

Full form of Keyboard

K - keys
E - electronic
Y - yet
B - board
O - operating
A - AtoZ
R - response
D - directly
______
Keybord क्या है और कितने टाइप के keyboard होते हैं?

आप जब कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तब आपने कीबोर्ड का use किया ही होगा ।
लेकिन आप लोगों को कीबोर्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी
हम कीबोर्ड का इस्तेमाल कंप्यूटर में data entry करने के लिए करते हैं आज हम keyboard के बारे मे और keyboard के types बारे में detail में जानेंगे ।
______

QWERTY keyboard

यह outlet दुनिया भर में  famous है और इसके पहले के 6 अक्षर के अनुसार ही form किया जाता  है पहले ऊपर के row में देख सकते हैं
इसके अलावा भी कई देशों में इसका use किया जाता है और इसका का इतना use में लाया जाता है कि बहुत से लोग यह सोचते हैं कि यह एक एक ही type का keyboard है |
_____
अज़र्टी keyboard

यह keyboard को france में बनाया  गया है और इसका 2nd variation  के अनुसार से QWERTY LAYOUT और  Standard French keyboard भी कहा जाता है
_________

DVORAK Keyboard

इस layout को finger moment की तरह use करने के लिए invent किया गया है जिससे QWERTY और AZERTY keyboard  की comparison में इसमें ज्यादा fast typing किया जा सकता है ।
अगर  present  time कि बात करे तो अभी के समय में  QWERTY keyboard  use किया जाता है ।
_______

Full form of Keyboard
K - keys
E - electronic
Y - yet
B - board
O - operating
A - AtoZ
R - response
D - directly
_____

What are Puncutation keys??

Punctuation keys उन्हें कहा जाता है जो  Punctuation  marks के साथ मिलते जुलते है
Example :
Comma key
Question mark key
Period key
Colon key

यह सारे keys सारे letters की  के another side present  रहते हैं अगर आप थोड़े समय के लिए hold कर shift को click  करें तब दूसरे function का use आप कर सकते हैं |
_______

What are Navigation keys ??      

Navigation keys words की और numbers के बीच देने वाली keyboard का left side Navigation key में लाईंन  से 4 arrows होते हैं एक होता है Up, दूसरा होता है down , right,  left
और कोई भी video shoot करते वक्त phone में हर person को एक cursor  की जरूरत होती है यह cursor display screen  में एक mouse  की तरह काम करता है इसके साथ ही साथ आप Navigation key का use किसी भी website history को scroll  करने में use कर सकते हैं ।
------------------
What are Commands and Special keys??
keys जो हमें commands provide करते  हैं उन्हे command key कहा जाता है।
for example : on , delete , return and enter यह  keys keyboard के ऊपर available होते है।
example :
volume slow-fast करने के लिए videos आगे पीछे करने के लिए etc
अन्य special keys
1. caps lock key
2. shift key
3. tab key
----------------------

Types of keys

1. Function keys

सबसे ऊपर जो keys होती है उन्हें function keys कहते है । F1 से F12 तक । function keys का use कोई important काम करने के लिए किया जाता है ।

2. Typing Keys

सबसे ज्यादा use होने वाली keys को typing keys कहते है ।
इसमे 2 type की keys present होती है
i. alphabet keys
ii. number keys
इसमे सभी type के symbols और punctuation marks होते है ।

3. Control keys

Control keys से decided कार्य किया जाता है ।
example of control keys
Ctrl key
Alt key
ESC
Window key
Menu key
Scroll key etc
Control keys के part होते है ।

4. Navigration keys

Arrow keys , home , end , insert , page up-down , delete,  etc
Navigation keys होती है ।

5. Numeric keypad

Numeric keypad को calculator बजी कहते है इनका use number लिखने मे किया जाता है।

Comments