Posted By prince gautam on 19 Dec 2022
Technologyक्या आप Windows XP के बारे में जानते हैं?
हेलो दोस्तों ! कंप्यूटर का यूज़ तो हम सभी लोग करते ही हैं और आपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में तो सुना ही होगा Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। हममें से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो कंप्यूटर का यूज काफी सालों से कर रहे हैं और पुराने यूजर्स को तो XP के बारे में बहुत अच्छे से पता होगा और पुराने यूजर्स में ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसने XP का यूज ना किया हो।
XP ने पुराने यूजर्स के दिलों में आज भी जगह बनाई है अपने खास विशेषताओं के कारण और अनेक फीचर्स की वजह से आज भी पुराने यूजर्स के दिमाग में सबसे पहले XP का नाम आता है।
हमें से बहुत सारे लोग XP के बारे में जानते हैं और जो लोग नहीं जानते हैं तो कोई कोई बात नहीं ।
आज हम जानेंगे कि Windows XP क्या है? और Windows XP के इतिहास के बारे में।
जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम तो सुना ही होगा। Windows XP एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसे सन् 2001 में माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया था। XP आने के बाद से यूजर्स को कंप्यूटर यूज़ करना यानी कि कंप्यूटर को चलाना बहुत आसान हो गया था। माइक्रोसॉफ्ट के सभी पुराने विंडो वर्जन से विंडो एक्सपी बहुत ज्यादा प्रभावशाली था। विंडो एक्सपी की अगर हम बात करें तो यह माइक्रोसॉफ्ट का सबसे ज्यादा बिकने वाला उत्पाद था। और अगर सफल ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो विंडो एक्सपी ही है और आज भी इसके टक्कर का नही है।
अब आप कहेंगे कि क्या अभी भी इसका यूज यूजर्स करते हैं?
तो हम आपको बता दें कि 2014 में इसका Security और Supporting System समाप्त हो गया था और इसी की वजह से यूजर्स इस Windows XP का यूज नहीं करते। लोग इसमें नए नए गेम भी खेलने लगे और इसमें नए नए गेम का introduce भी कराया गया।
आइए जानते हैं इसके इतिहास के बारे में।
Windows XP यह सन् 2000 खंडार में बना था। यह Windows XP बहुत ही स्टेबल ऑपरेटिंग सिस्टम था । सबसे ज्यादा पापुलर और Successfull कॉमर्सली Windows XP ही हैं। इसने बहुत सारे यूजर्स के दिलों में अपने खास फीचर्स और विशेषताओं की वजह से अपनी जगह बना ली है। हालांकि 2014 में इसकी security और Supporting System खत्म हो गई लेकिन आज भी बहुत सारी जगह इसका यूज करते हैं जैसे कि एटीएम मशीन, कैश ट्रांजैक्शन और भी बहुत सारी जगह आज भी इसका यूज किया जा रहा है।
अब आप कहेंगे कि इस Windows XP में सबसे खास बात क्या है?
इसमें वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस Windows XP में इंट्रोड्यूस करवाया गया। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई यह सब टेक्नोलॉजी Windows XP में थी। पुराने यूजर्स जो लोग पहले Laptops का यूज करते थे उन सभी पुराने यूजर्स के लिए यह फीचर्स बहुत ही खास लगे और इसका यूज बहुत ज्यादा करने लगे। इस new technology में ब्लूटूथ features का यूज भी यूजर्स को बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगने लगा और इसका इस्तेमाल भी करने लगे।
आइए जानते हैं कि Windows के वर्जन कौन-कौन से हैं?
विंडो की बात करें तो हममें से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिनसे अगर यह पूछा जाए कि आपने विंडो का कौन सा वर्जन यूज किया तो सब अलग-अलग विंडो के बारे में बताएंगे जिन्होंने जो भी विंडो का यूज किया होगा ।
लेकिन आज हम जानेंगे कि अभी तक कौन-कौन से विंडो लॉन्च हो चुके हैं और कौन सा विंडो अभी लेटेस्ट चल रहा है।
MS-DOSS - विंडोज की शुरुआत सबसे पहले सन् 1981 में हुई थी। माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम का फुल फॉर्म है। इस सिस्टम में आप कमांड टाइप करके इसको यूज़ कर सकते थे इसके एक ब्लैक स्क्रीन हुआ करती थी जिसमें वाइट कलर के text हुआ करते थे यानी कि अब जो भी कुछ टाइप करना चाहे वह वाइट कलर से टेक्स्ट होता था आप टाइप करना चाहे और इसमें बहुत ज्यादा कुछ खास नहीं था और यह पर्सनल कंप्यूटर्स जो आईबीएम के पर्सनल कंप्यूटर्स होते थे उनके लिए यह होता था।
Windows 1.0 - इस विंडो की शुरुआत सन् 1985 में हुई थी। इस विंडो में आपको सिर्फ टाइप नहीं करना पड़ता था बल्कि इसमें प्वाइंट करके आप बॉक्सेस का इंटरफ़ेस जो अभी भी आपको विंडोज में यह इंटरफेस देखने को मिलता है वैसे ही इसके भी आपको ये फीचर्स देखने को मिलता था।
Windows 2.0 - इस विंडो की शुरुआत सन् 1987 में हुई थी। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कीबोर्ड की शॉर्टकट कट मिल गई थी इस Windows में एक्स्ट्रा ग्राफिक्स का सपोर्ट भी मिल गया था और इसमें आइकंस भी देखने को मिल गए थे , पहले से इस विंडोज में अपडेट देखने को मिले।
Windows 3.0 और 3.1 - इस विंडो की शुरुआत सन् 1990 से 1994 के बीच में हुआ। इस विंडो में पहले से आप काफी अपडेट देखने को मिले और काफी सारे न्यू फीचर्स भी। एडवांस ग्राफिक्स का सपोर्ट भी देखने को मिला माउस एवं कीबोर्ड का सपोर्ट भी इस में देखने को मिला इसके अलावा और भी बहुत सारे फीचर्स इसमें देखने को मिले जो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आए। इसमें फाइल मैनेजर का भी इंट्रोड्यूस कराया गया। कंप्यूटर में गेम की शुरुआत इसी विंडो से हुई थी।
Windows 95 - इस विंडो की शुरुआत सन् 1995 में हुई थी। इस विंडो में जो भी अपडेट थे वह बहुत ज्यादा फास्ट काम करने लगे। इसमें प्रिंट का सपोर्ट भी मिला यानी कि आप इस में प्रिंटर का भी use सकते थे। इसमें प्लग एंड प्ले का भी सपोर्ट था ।
Windows 98 - इस विंडो की शुरुआत सन् 1998 में हुआ। इसमें एक्टिव desktop था। इस विंडो में पहली बार इंटरनेट एक्सप्लोरर देखने को मिला था।
Windows ME- इस विंडो की शुरुआत सन् 2000 में हुई थी। यह विंडो 98 का ही अपडेट वर्जन था।
Windows NT- इस विंडो की शुरुआत 1993 से 1996 तक हुई थी। विंडोज न्यू टेक्नोलॉजी इस का फुल फॉर्म था। यह विंडो 32-bit ऑपरेटिंग सिस्टम था। मल्टी टास्किंग कंप्यूटर्स की शुरुआत विंडो इसी से हुई थी।
Windows 2000 - इस विंडो की शुरुआत सन् 2000 से हुई थी। इस विंडो को W2K भी कहा जाता था। इस विंडो में नेटवर्क का यूज़ बहुत अच्छे से कर सकते है। अपने प्रिंटर को नेटवर्क से जो सकते है। इसमें मॉडम का सपोर्ट भी मिलने लगा।
Windows XP - इसकी शुरुआत सन् 2001 में हुई थी। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में हमने पहले ही बता दिया है और अब आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी के बारे में बहुत अच्छे से जान चुके हैं।
Windows Vista - इस विंडो की शुरुआत सन् 2006 में हुई थी और यह विंडो एक्स पी के बाद का वर्जन था। इस विंडो की फीचर्स विंडो एक्सपी से बहुत ज्यादा एडवांस थी।
Windows 7 - इस विंडो की शुरुआत सन् 2009 में हुई थी। या विंडो देखने में बहुत ज्यादा अलग थी और बहुत ज्यादा एडवांस थी। मीडिया सेंटर सपोर्ट इसमें देखने को मिला। इसमें टच इंटरफेस का इंट्रोड्यूस कराया गया यह विंडो एक्सपी के बाद सबसे ज्यादा पॉपुलर विंडो है।
Windows 8 - इस विंडो की शुरुआत सन् 2012 में हुई थी। यह एक नई डिजाइन की तरह दिखने वाली विंडो थी। या Fail विंडो थी जो की ज्यादा यूजर्स को पसंद नहीं आई इसलिए यह विंडो ज्यादा टाइम तक नहीं चली।
Windows 10 - इस विंडो की शुरुआत सन् 2015 में हुई थी। इस विंडो का टच सपोर्ट बहुत अच्छा है।
Manish
Very good content and helpful explanation
19/12/2022