Blog

Computer: क्या आप Internet के बारे में जानते है? in hindi

Posted By prince gautam on 19 Dec 2022

Technology
what-is-internet-in-hindi

क्या आप Internet के बारे में जानते है? 

अगर आप इंटरनेट के बारे में जानते है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आप Internet के बारे में नहीं जानते है तो आज हम इसी Topic के बारे में जानेंगे तो  दोस्तों! आइए जानते है । बिना टाइम waste किए।
        दोस्तों! आज के समय में इंटरनेट के बिना दुनिया अधूरी है past की बात करें तो , इंटरनेट तो था ही नहीं इंटरनेट exist ही नहीं करता था  but जब से इंटरनेट आया है तब से इंटरनेट के बगैर कोई work ही नहीं हो पाता ।

दोस्तों इंटरनेट ने हमारी जिंदगी में एक बहुत बड़ी जगह बना ली है ।

पहले इंसान की basic जरूरत होती थी वह रोटी , कपड़ा और मकान पर अब इंटरनेट ने भी अपनी जगह बना ली है इंसान की ज़रूरतों मे।

अगर officially देखा जाए तो सारे 90% काम इंटरनेट की वजह से होते हैं। बड़े-बड़े businesses ,  बड़ी - बड़ी industries , बड़ी-बड़ी कंपनियां सब कुछ इंटरनेट पर निर्भर है । 

बहुत सारे apps है जिनकी वजह से हम अपना काम आसानी से कर लेते हैं अगर हमें किसी शब्द का अर्थ ना पता हो तो  कोई भी website पर जाकर उसे search कर लेते हैं और हमें उसका answer बहुत आसानी से मिल जाता और ।

इनमें से एक बहुत ही प्रसिद्ध  website है Google ।

आज हम Google के बारे में विस्तार से जानेंगे कि Google क्या है और उसे किसने बनाया वह किस तरह से चलता है इत्यादि ।

-------------------------

What is GOOGLE?

GOOGLE के बारे में सब जानते हैं वह  बहुत ही Famous  है और यह बहुत बड़ी कंपनी है । Present time में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Google है । 

GOOGLE की शुरुआत SEARCH ENGINE से हुई थी , वह  Web Pages को analyze करता है और हमें कोई भी चीज ढूंढने में help करता है ।

Google की शुरुआत भले ही एक Search engine से शुरू हुई है , पर यह दुनिया की सबसे बड़ी international कंपनी है , जहां लाखों-करोड़ों सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करते हैं ।

Google सिर्फ software की field में काम नहीं करता google hardware की field में भी बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है ।
जैसे : Google पर pixel phone ,
         Google home etc

यह सारी चीजें public ने भी बहुत पसंद की है ।

दुनिया में सबसे ज्यादा use होने वाला सबसे बड़ा android  operating system भी google है ।

जैसे : Google Chrome 
         Youtube 
         Google assistant  
         Gmail
         Docs 
         Drive etc

Easy भाषा  में समझा जाए तो google एक multinational कंपनी है यह totally इंटरनेट से relate करती है। 
जैसे : Online Advertisement 
         Cloud company 

अगर हम विकिपीडिया पर सर्च करते हैं तो दुनिया की 5 सबसे बड़ी कंपनी के लिस्ट में गूगल भी शामिल है । गूगल कंपनी के सर्विस कुछ देशों को छोड़कर दुनिया के सरे देशो मे उपलब्ध है ।

--------------------------

Who Invented Google ?

गूगल का आविष्कार Sergey Brin और larry page , ने किया था। यह  दोनों गूगल के फाउंडर है इन्होंने बहुत ही ज्यादा मेहनत से गूगल का आविष्कार किया था ।

आज के समय में गूगल के सबसे बड़े शेयर होल्डर Sergey Brin और larry page हि है । 

जब इन दोनों ने गूगल का आविष्कार किया तब इसका नाम Googol था लेकिन spelling mistake की वजह से Google बन गया ।

आज के जमाने में गूगल एक बहुत बड़ा ब्रांड है ।

---------------------

क्या आप जानते हैं गूगल के code को किसने type किया था ?

गूगल के कोड को टाइप करने वाले Scott हस्सान थे । पर कुछ कारणों की वजह से इन्होंने ऐसे बीच में छोड़ दिया । Scott ने 2006 में एक कंपनी फॉर्म की जिसका नाम Willow Garage था ।

 इसीलिए यह गूगल के कोड टाइप करने के बाद भी इन्हें founder नहीं माना जाता ।

----------------------

When did Google Invented ?

Larry Page and Sergey Brin बहुत सालों से गूगल पर काम कर रहे थे । उन्होंने कैलिफ़ोर्निया में 4 सितंबर 1998 , उन्होंने  बड़ी मेहनत के बाद गूगल को बनाया । 

गूगल का आविष्कार 4 सितंबर 1988 को हुआ।

उस शतक में Web page को ढूंढने के लिए , directories का इस्तेमाल किया जाता था । गूगल कोई पहला सर्च इंजन नहीं था उससे पहले भी बहुत सारे सर्च इंजंस बनाए गए थे पर सबसे ज्यादा successful सर्च इंजन गूगल है । 

गूगल एक unique तरीके से develop किया गया ही ।

गूगल अपने अंदर उस website को rank करता हैं , जो सबसे ज्यादा लोग सर्च करते थे गूगल पर । गूगल को बहुत सोच समझ कर बनाया गया है । गूगल का आविष्कार करने वाले व्यक्ति ने यह सोचा कि लोग क्या सर्च करेंगे , उस हिसाब से उन्होंने websites गूगल पर rank की है ।

यह idea Larry Page का था और इस idea  को PageRank के नाम से जाना जाता है। उन्होंने यहां idea के बारे में Scott को बताया और Scott ने यह idea पर coding करना start किया ।

_____

15 सितंबर 1997 को www.google.com 
doman  खरीदा गया था जो , 4 सितंबर 1998 को corporate company के रूप मे  establish किया गया था ।
_______

आज भी google खुद को और ज्यादा develop करने की कोशिश कर रहा है और उम्मीद है कुछ समय के बाद google सबसे ज्यादा developed होगा ।
सॉफ्टवेयर की फील्ड मे और हार्डवियर की field में ।

_____

google के CEO का नाम Eric Schmidt  है । 
______

2021 के census के मुताबे Google comapny और 139,995 employess काम करते है 
_______

headquarters 

1600
Amphitheater
Parkway
Mountain view 
California 
U.S.

Comments