Blog

Computer : आज का हमारा न्यू topic है Robot in hindi

Posted By Prince Gautam on 20 Dec 2022

Technology
do-you-know-robot-in-hindi

आज का हमारा न्यू topic है Robot

आज हम रोबोट के बारे मे बहुत कुछ जानेंगे वो कैसे काम करता है ? रोबोट का अविष्कार किसने किया ? इत्यादि ।

तो आज शुरुआत करते है हमारे मज़ेदार topic रोबोट के बारे में । 

रोबोट के बारे मे सब ने सुना होगा पर बहुत कम लोग जानते है के असल मे रोबोट क्या है । आप सब ने रोबोट को फिल्मो मे देखा होगा कही न कही देखा हि होगा।
आज हम रोबोट के बारे मे पूरा detail मे बात करेंगे।

What is Robot ? 

रोबोट एक type की machine है वह कम्प्यूटर के माध्यम से काम करता है । रोबोट difficult काम को बहुत आसानी से कर लेता  है । यह एक खास विशेषता है ।

क्या आपको पता है रोबोट कैसे बना है ??

Mechanical 
Software 
Electronic engineering 
ये सारी चीज़े मिलकर रोबोट बनता है । इसमे ये सारी चीज़े बहुत important है ।

robot की परिभाषा 

robot एक type का ऐसा मशीन है के वह एक से अधिक काम  एकसाथ करता है और बहुत हि बारीकी से करता है , neatness के साथ ।
robot को activate करने के लिए external control डिवाइस का use किया जाता है । और कुछ रोबोट मे already control device अंदर fix किया जाता है ।
 इनका shapes sizes etc से कोई लेना-देना नही होता है । robot किसी भी रूप मे हो सकता है । यह उसके काम पर depend रहता है ।
क्युकी scientist  robot को काम के according design करते है । अगर इंसानो जैसे robots बनाए जाए तो वे इंसानो का काम करेंगे । 
robots बहुत बड़े size के भी बनाए जाते है । इनको बनाने के लिए बहुत सारे बड़े बड़े engineering  machines का प्रयोग किया जाता है ।

robot कैसे और किस तरह काम करता है ?

आप सब ने starting पढ़ा है के robot का अर्थ क्या होता है । robot से कार्य करवाने के लिए अलग अलग प्रकार की machines use होती है ।

क्या आप robot के पार्ट्स के बारे मे जानते है ? 

robot के 5 main पार्ट्स होते है ।
1. Structure Body 
2. Sensor System 
3. Muscle System 
4. Power Source 
5. Brain System

कोई भी robot को action मे लाने के लिए physical structures होते है । उसमे मोटर , sensor system , power generate करने के लिए source इत्यादि चीज़ो का इस्तमाल किया जाता है । 
बाद मे इन्हे computer brain मे पुरी body को scan किया जाता है । 

उधर robots piston का use करते है वह robot को यहा से वहा चलने मे मदद करता है । robots  के brain मे programs बनाकर डाला जाता है यह सब के according robot का brain और body create होता है ।

Kinds of robots


(i). LEGGED ROBOTS 
 
ऐसे robots जो एक जगह से दूसरी जगह move कर सके उन्हे legged robots कहते है 
LEG - legged robots 
इन legs की वजह से वह खराब जमीन पर भी काम करने के लिए सक्षम होते है ।

(ii). WHEELED ROBOTS 

ऐसे robots जो एक जगह से दूसरी जगह पर tyre की मदद से move कर सके उन्हे wheeled robots कहते है । 
इनमे legs के निचे wheels लगाए जाते है । 


(iii). SWIMMING ROBOTS 

Robots जो पानी me तैरने मे सक्षम होते है उन्हे swimming robots कहा जाता है । 

(iv). FLYING ROBOTS 

robots जो पक्षिओ की तरह हवा मे उड़ सके और कार्य कर सके उन्हे flying robots कहते है ।

(v). SWARM ROBOTS 

बहुत सारे छोटे छोटे robots मिलकर कोई भी एक बड़े system पर kaam करते है उन्हे swarm robots कहा जाता है । 

(vi). MOBILE SPHERICAL ROBOTS

Spherical robots को mobile Spherical  robots कहा जाता है यह एक जगह से दूसरी जगह पर role होकर जाते है ।

(vii). DOMESTIC  ROBOTS 

जो robots घर मे use किये जाते hai उन्हे domestic robots कहते है । 
जैसे : Vacuum Cleaner 
         Gutter cleaner etc 

(viii). MEDICAL ROBOTS 

Medical robots medical science के लिए use किए जाते है । उनमे surgical robots भी आते हैं । यह robots dr use करते हैं । 

(ix). MILITARY ROBOTS 

Military Robots को remote controlled mobile robots की तरह design किया जाता हैं ।
यह robots ऐसी जगह जा सकते है जहा इंसान का जाना नामुमकीन हो ।

(x). SPACE ROBOTS 

International space station मे अधिक काम robots के सहारे किए जाते हैं । Managal पर भी robot को हि भेजा गया था ।

Comments