Blog

Computer: Tablet का Introduction

Posted By Prince Gautam on 20 Dec 2022

Technology
what-is-tablet-in-hindi

Tablet का  Introduction 

आज पूरे दुनिया में बहुत से लोग टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं लोग टेबलेट का इस्तेमाल अपने छोटे छोटे कार्यों को पूरा करने में इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप में से बहुत से लोग टेबलेट के बारे में जानते हैं क्या?

आज हमारे समाज में बहुत से लोग टेबलेट पर काम करते हैं , क्योंकि वह एक portable device हैं ।  कभी भी और कहीं भी उपयोग किया जा सकता है , चाहे कौनसी भी स्थिति क्यों ना हो आज 21st century में टेबलेट का बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है टेबलेट की demand इतनी हो चुकी है कि टेबलेट कंपनियों को टेबलेट  बनाने की संख्या को बढ़ाना पड़ता है।

 आज के इस युग में कई तरह के devices उपलब्ध है जैसे कि लैपटॉप , टेबलेट , मोबाइल फोन, इत्यादि ।

 पर टेबलेट और लैपटॉप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कंप्यूटर के सभी काम को आसान कर देता हैं ।
      
लोग आज टेबलेट को एक इंटरनेट ब्राउजिंग , मीडिया डिवाइस, डिजाइनिंग टूल और साथ ही अपने पैशन को फॉलो करने के लिए इस्तेमाल करते हैं ।

ऐसे में समाज के हर नागरिक को टेबलेट के विशेषताओं के बारे में जानना बेहद जरूरी है । अगर लोगों के पास टेबलेट और लैपटॉप को इस्तेमाल करने के लिए सही जानकारी मिले तो वह इनके उपयोग से अपना जीवन सुधार सकते हैं । 

और अपने समाज की तरक्की में भी योगदान कर सकते हैं इसलिए , आज मैं आप सभी को टेबलेट क्या होता ?? है इसके बारे में हिंदी में विशेष जानकारी देना चाहेंगे ।

तो बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं आखिर टेबलेट क्या होता है ? और इसका सही तरह से कैसे इस्तेमाल करना चाहिए ।

tablet क्या है ?

 टेबलेट या टैब एक प्रकार का mobile computer होता है ।जो कि बड़ा होता है mobile phone या personal assistant के comparision में , इन tablet  में एक Flat screen provide होती है , जीने integrate  किया जाता है इसे primarily operate भी किया जाता है।

Device के screen को टच करके बिना किसी फिजिकल कीबोर्ड के इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसमें ज्यादातर लोग on screen virtual keyboard, passive style pen,  Digital penका उपयोग करते हैं ।

Tablet personal computer एक प्रकार का (personal computer) है । जिसे लोग आसानी से अपने साथ carry कर सकते है । इसमें एक touch screen की Facilities होती है एक primary input deviceके अनुसार होती हैं।

 इसका नाम tablet इसलिए रखा गया है , क्योंकि computer का साइज टेबलेट जितना ही होता है । और इसकी यह भी खूबी है कि इसका साइज ज्यादा बड़ा या ज्यादा छोटा ना होने के कारण भी लोग इससे  आसानी पूर्व इस्तेमाल करते रहते हैं ।

Tablet का आविष्कार sketch द्वारा किया गया था यह concepts 'Alan kay' द्वारा xerox में year 1971 में किया गया था  ।

उसके बाद Tablet device  में बहुत ही changes किए गए थे उसके design और features को लेकर । सबसे पहला दुनिया का successful  tablet जिसे लोगों ने बहुत ही पसंद किया था वह था ' Apple ipad' जो कि आज के दुनिया‌ का सबसे बड़ा कंपनी है यह Apple ipad year 2010 को पूरे world में release किया गया था ।

tablet क्या काम करता है  ??       

Personal computer में लोग जितनी तेजी और आसानी से अपना काम कर लेते हैं पर tablet computer  में इतनी capacity नहीं होती कार्यों को तेज करने में ।

कंप्यूटर में operate करने के लिए window system  दिया गया है वैसे ही tablet में generally  smartphone में fully fledged operating  system (os) इस्तेमाल किया जाता है ।

यह टेबलेट बहुत ideal होता है यह web browsing  का इस्तेमाल करते समय tablet का size और shape आसानी से काम में मदद करती है यह text को बड़ी ही आसानी तरीके से read करने में और उसे hold करने में आसानी होती है आज के tablet में wifi enabled की facility  होती है .जिससे लोगों को अपने काम करने में आसानी होती है। 
 for example -4G ,5G internet

दूसरे smartphones के तरह  tablet  में भी computer के access होते हैं ।
 for example play store, App store etc से connect करने के लिए । जिससे easily से लोगों को जरूरत पड़ने वाली apps  download  कर सके या purchase कर सके ।

tablet computer एक तरह की media players है जो पूरे दुनिया में news spread होती है tablet या smartphone में दिए गए speakers में लोग अपने मनपसंद  गाने भी सुन सकते हैं । tablet में अच्छी quality  के video  भी देख सकते हैं and video एडिट करने के लिए अच्छे grapics के भी features होते हैं ।

ज्यादातर tablet  में  e-reader softwear  होते हैं जिससे कि e- books को download  करके उन्हें पढ़ा भी जा सकता है।

tablet में android  games या ios  के games भी खेले जा सकते हैं ।

device का invention किसने किया ?? 

Tablet computer का invention Jeff Hawkins ने year 1989 में किया था ।

टेबलेट कैसे काम करते हैं?

जिस तरह बाकी electronic devices अपना काम करते हैं ठीक उसी तरह tablet  भी उन्हीं electronic devices की तरह करते करता है ।

specially  computer या smartphone इनमें भी एक screen provide की जाती है जिसमें एक rechargeable battery  से powered किया जाता है साथ ही उसमें  mic भी provide  की जाती है जिसे  speaker भी कहा जाता है उसके अलावा सभी smartphone  में storage device भी होती है जिसमें सारे files save हो जाते हैं ।

tablet और दूसरे device  में जो primary difference  होते हैं वैसे hard wear components मे नहीं दिए जाते ।  सभी desktop computer में होते हैं। टैबलेट में embedded use किया जाता है ।

इसमे special mobile operarting system का use होता है जिसमे बहुत सारे features in-built होते हैं ।

phablet क्या होता है ?

Phablet उस device को कहां जाता है जिसमें 2 शब्दों से एक word  बनता है for example "phone" and  "tablet" phone  को इस तरह से manufacture किया है कि वह टेबलेट की  तरह  काम करता है वैसे तो phablets actually  tablets  नहीं होता किंतु old tradition  में smartphone  को कभी कबार phablet  के नाम से जाना जाता है।

Comments