Blog

अब होगी बंपर कमाई youtube से, जाने क्या होगा अलग, भारत में आ रहा है नया फीचर

Posted By Aman Chaurasia on 21 Dec 2022

Technology
now-there-will-be-bumper-earnings-from-youtube-know-what-will-be-different-new-feature-is-coming-in-india

मोनेटाइजेशन के लिए यूट्यूब पर फिलहाल 8 तरह के विकल्प मिलते है, लेकिन अब यूजर्स को पैसा कमाने के लिए गूगल नया ऑप्शन देगा, इससे कंटेंट क्रिएटर्स को बहुत लाभ मिलेगा, गूगल ने हाल ही में कोर्सेज की घोषणा की है, इसको आने वाले समय में जल्द ही जारी किया जाएगा।

Google for india के इवेंट के दौरान कंपनी ने इसके बारे में बताया है, गूगल इसे फिलहाल सलेक्टेड ऑथर और पार्टनर के साथ टेस्ट कर रही है, इस सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल का beta टेस्ट कर रही है। इस सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल कोर्स को अगले साल के पहले तीन महीने में उतारा जा सकता है, youtube कोर्सेज ने कोर्स कंपनी लॉन्च करेगी, हालांकि गूगल ने इसके लॉन्च डेट और टाइमलाइन को लेकर कोई जानकारी सांझा नही की है।

Google for india इवेंट के दौरान यूट्यूब इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ईशान जॉन चटर्जी ने बताया कि कोर्सेज को केवल भारत, यूनाइटेड स्टेट्स और साउथ कोरिया में ही लॉन्च किया जाएगा, इसके जरिए यूजर्स अपने आप को आसान तरीके से अपस्किल्स कर सकते है।

अपने इस नए फिचर्स को यूट्यूब चार कैटेगरी entrepreneurship, digital skills, profession और पर्सनल पैशन में लॉन्च करेगा, यूट्यूब प्रोड्यूसर्स डॉक्यूमेंट को पीडीएफ और पीएनजी फॉर्मेट्स में भी अपलोड कर सकते है, इससे जिस कोर्स को वो पढ़ा रहे है उसका एक्सप्लेनेशन भी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

Comments


Pooja patel

Knowledgeable website for us

23/12/2022