Blog

Computer: Whatsapp का परिचय in hindi

Posted By Prince Gautam on 21 Dec 2022

Technology
what-is-whatsapp-in-hindi

Whatsapp  का परिचय

Whatsapp का उपयोग आजकल हर व्यक्ति तो जरूर करता होगा और आप भी इस बात को ठुकरा  नहीं सकते. आज के दौर में whatsapp ने अपनी अलग ही पहचान बना रखी है भले ही play store, App store  पर कई messaging  apps उपस्थित है , परंतु लोग ज्यादातर whatsapp से ही अपने काम करते हैं ।

For example  अपने friend  को Message  करना  , call  करना आदि का इस्तेमाल करते है . आज हम जो whatsapp  use करते हैं अपने भाइयों और रिश्तेदारों से बात करने के लिए 

लेकिन whatsapp का आविष्कार किसने किया? इसकी खोज किसने की थी ? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो चलिए आज मैं आपको यह पोस्ट के द्वारा  सभी को  बताना  चाहेंगे ।

Whatsapp क्या है?

Whatsapp एक app है इसका नाम whats'up के intension  से रखा गया है अर्थात (वाक्य का कोई अंश या खंड) यह app इसी काम के लिए बनाया गया .

इसका उपयोग लोग एक दूसरे की समस्या को सुलझाने या अपनी समस्या बताने हेतु इस्तेमाल करते हैं, हालचाल पूछने में भी काम आता है, साथ ही अगर किसी को किसी चीज का फोटो, वीडियो, फाइल आदि भेजना हो तो यह app मे वह सब कुछ संभव है .

यह सुविधा मुफ्त में लोगों को provide की जाती है .यह app mobile devices  में भी उपलब्ध किया गया है .लेकिन new  technology  के  आने के बाद यह सुविधा desktop computer  में भी available है जिससे आप अपने फोन के internet  से connect कर सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं.

 पूरे विश्व में देखा जाए तो 182 देशों में 2 अरब से ज्यादा लोगों ने अपने दोस्तों यह बंधुओं, भाइयों ,बहनों से बात करने हेतु whatsapp  का ही इस्तेमाल किया गया है .

2010 मैं जब apple product  release  किया गया था तब यह app  सबसे पहले app store  में  लांच किया गया था .लेकिन लोगों को यह इतना पसंद आया कि यह app अब android में भी दिया जाता है . 2010 में apple  के owner ने whatsapp  में location  sharing  की भी features उपलब्ध कराए थे.

 इसके बाद 2011 में इन्होंने group chat  का भी feature  upload  किया था. इसके बाद whatsapp  विश्व भर का सबसे famous  communication platform  बन गया है. 

जब whatsapp की growth  तेजी से बढ़ने लगी तब 2014 में इनके owner  ने facebook  जो आज सबसे बड़ी  social media  platform  है उसे  19 billon dollars में खरीद लिया था .

क्या आप whatsapp  की history  जानते है?

दोस्तों जैसे कि हम सब जानते हैं Whatsapp  एक messaging app  है जो हमें एक दूसरे से connect  होने में और बात करने में मदद करता है. इसके द्वारा लोग अपने photos , files,document आदि शेयर कर सकते हैं .

 इन सभी features के कारण whatsapp  आज के लोगों का सबसे favourite communication platform  बन चुका है.

 इसकी खोज 2009 में दो दोस्तों द्वारा की गई है .एक का नाम Brain  acton यह दूसरे का नाम  jan koum है .दोनों दोस्त 'yahoo' company के employ  भी रह चुके थे.

Whatsapp इतना special क्यों है??

आप  इस app में अपनों के साथ निजी मामलो को भी share कर सकते हैं. जिसकी वजह से इसमें end to end encryption   के features  का भी  option  रहता है .इसका अर्थ यह है कि आप जिस से बात कर रहे हैं केवल यह उन्हें ही पता चलेगी उनके अलावा और किसी को इसके बारे में पता नहीं चलेगा.

 2014 में facebook  ने इसको something around  19.3 billon us  dollars में खरीद लिया था. 

फिर  2015 में यह app  विश्व का सबसे जाना जाने वाला messaging plateform  बन गया. 

2018 january whatsapp ने छोटी business के लिए app launch  किया जिस से company  अपने costumer  से communicate  कर सके.

क्या आप जानते हैं whatsapp  का invention  कैसे हुआ ?

असल में whatsappको invent  करने का reason  सिर्फ लोगों को दूसरों से connect  करने का इरादा था. परंतु बाद में इसकी बढ़ती demand के कारण whatsapp में नए -नए features   को add किया गया. जिससे हर तरह के information text  हो सकते है.

 Photo, vedio, location, filesआदि share  कर सकते है  और voice call करने की सुविधा भी दी गई है. चाहे व्यक्ति कितना भी दूर क्यों ना हो अपनों के साथ संपर्क आसानी से कर सकता है इस appके द्वारा.

Whatsapp का invention   किसने किया?

Whatsapp का आविष्कार Jan Koum and Brain Acton ने year 2009 में America के califonia शहर में किया था.

 यह दोनों दोस्त 'yahoo' के company में 20 साल तक employ थे नौकरी छोड़ने के बाद जब दोनों 2007  में south America  गए तब वहा दोनों ने facebook  मैं job के लिए apply  किया परंतु दोनों ही reject  हो गए फिर उन्होंने खुद का startup  शुरू किया और yahoo  में काम करने के दौरान जो उन्होंने savings की थी  लगभग $400000 मिले थे. 

जिससे उन्होंने सोचा कि क्यों न  iphone  बनाया जाए फिर उन्होंने एक iphone खरीदा जिसके बाद दोनों iphone  के software  में काम करने लगे अर्थात उसकी क्षमता को test करके  सुधारने लगे and side by  apple store पर भी focus  किया . 

Iphone में काम करते समय ही इन दोनों को नए तरह के message app का  idea आया    परंतु इसके लिए दोनों को iphone developer  की जरूरत थी .इसके लिए Jan koum  के दोस्त जिसका नाम Alex fishman   है उन्होंने rentacoder.com में visit किया वहां से उन्होंने app developer  Igor solomennikov  की मदद से whatsapp को बनाया.

Whatsapp  का invention कब हुआ था?

Whatsapp  का आविष्कार 2009 February  में हुआ था whatsapp  जो आज दुनिया का सबसे बड़ा messaging plateform  बन चुका है .

उसे 2009  february  में california में दो दोस्तों द्वारा जिनका नाम jan Koum  एंड Brain Acton जिन्होंने 'yaaho' company में 20 साल तक काम किए थे. 

उन्होंने इस app का आविष्कार किया है सबसे पहले यह आप i phone user  के लिए उपलब्ध किया गया था. परंतु जब बाद में इसकी ग्रोथ को देखा  तब 2010 में इसको androis user  के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया .

क्या आप whatsapp हर owner के बारे मे जानते है ?

2019 मे whatsapp के invention के बाद facebook के मालिक ने whatsapp को खरीद लिया 19$ billion dollor मे ।
अब whatsapp के सारे rights facebook के पास है ।

WhatsApp  Money कैसे earn करता है ?

आप सब जानते है जैसे हर एक app मे paid version होता है end वो apps wale पैसा earn कर लेते है । पर whatsapp तो free app है तो वो पैसे कैसे earn करता है ।

whatsapp 2 तरीको से कमाता है ।

1. Subscription Free के through
 
Whatsapp अपने users को free subscription देता है 
पर whatsapp का income 
whatsapp business : API के के ज़रिये होता है ।

2. Click whatsapp apps के through

whatsapp के सबसे ज्यादा users कहा है ?

सबसे ज्याद india मे whatsapp के 340 million users है ।
और दूसरे स्थान पर brazil मे 99 million users है ।

Comments


Kavya

We let to know about interesting topics on this website

21/12/2022

Neha singh

Very knowledgeable website

21/12/2022