Blog

ट्विटर CEO के पद से जल्द देंगे इस्तीफा, पोल ने तय किया एलॉन मस्क का भविष्य, कहा – सही उम्मीदवार की तलाश जारी

Posted By aman chaurasia on 21 Dec 2022

Technology
will-resign-from-the-post-of-twitter-ceo-soon-poll-decides-elon-musks-future-said-the-search-for-the-right-candidate-continues

एलॉन मस्क ने कुछ महीनो पहले ही ट्विटर की कमान संभाली थी। लेकिन वो अपने पद को छोड़ देंगे, ऐसा हम नही कह रहे है, ऐसा मस्क खुद कह रहे है। जी हां हाल ही में उन्होंने बताया कि वो ट्विटर के CEO पद और केवल सर्वर और सॉफ्टवेयर टीम को संभालेंगे।

ट्विटर पोस्ट में दी जानकारी
आज सुबह ही मस्क ने एक पोस्ट करके बताया कि जैसे ही उनको कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाएगा, जो इस पद को संभाल सके, तो CEO के पद से हट जाएंगे और सर्वर और सॉफ्टवेयर टीम के साथ काम करेंगे। बता दे की यह निर्णय उन्होंने एक पोल के रिजल्ट आने के बाद लिया। एलॉन मस्क ने कुछ दिनो पहले एक पोल तैयार किया था, जिसमें उन्होंने ट्विटर के CEO pad ko छोड़ने को लेकर हां या नहीं में राय मांगी थी। जिसके ज्यादा लोगो ने उन्हें पद छोड़ने को कहा है।

क्रिएट किया था पोल
Elon Musk ने पिछले सोमवार यानी 19 दिसंबर को एक पोल बनाया था, जिसके उन्होंने लोगो से ये पूछा था कि क्या उनको ट्विटर के CEO के पद को छोड़ना चाहिए। इसके जवाब के तौर पर लोगो ने उनको पद छोड़ने को कहा। एलॉन मस्क ने ये भी लिखा था कि इस पोल के परिणामों का पालन करूंगा। बता दें कि इस पोल में कुल 17,502,391 लोगो ने वोट किया, जिसमें रिजल्ट के तौर पर 42.5% लोगो ने पद पर रहने को कहा और 57.5% लोगो ने उन्हें पद छोड़ने को कहा।

मस्क ने पोल के बाद सुनाया फैसला
आज सुबह यानी 21 दिसंबर को मस्क ने पोल के रिजल्ट के जवाब में ट्विटर पर ही एक ट्वीट किया की जैसे ही मुझे कोई मूर्ख (foolish) आदमी मिलेगा वैसे ही मैं CEO पद से इस्तीफा दे दूंगा। उसके बाद मैं सिर्फ सर्वर और सॉफ्टवेयर टीम को चलाऊंगा।

Comments