Posted By Prince Gautam on 22 Dec 2022
TechnologyATM का फुल्फार्म Automated Teller Machine होता है । एटीएम कार्ड का इस्तेमाल हम पैसे निकालने के लिए करते हैं । एटीएम से हम पैसे भेज भी सकते हैं ।
ATM का फुल फॉर्म बहुत सारे कंप्यूटर एग्जाम में पूछा जाता है । और कुछ लोगों को ATM का फुल फॉर्म भी सही से पता नहीं होता।
इस blog के माध्यम से हम एटीएम का फुल फॉर्म और एटीएम के बारे में सब कुछ detail मे जानेंगे ।
ATM को बहुत सारे नामों से जाना जाता है जैसे :
ABM : Automatic Banking Machine , Cash Point , Cash Machine , Mini Bank , Hole in the wall etc
नामो से जाना जाता हैं ।
A- Automated
T- Teller
M- Machine
ATM का Full Form क्या है ?
हिंदी में ATM का full form क्या होता है ?
A(ए)- स्वचालित(Automated)
T(टी)- टेलर (teller)
M(म)- मशीन (machine)
i) Air Traffic management
ii) Asynchronous Transfer Mode
iii) Angkatan Tentera Malaysia
iv) Association of teachers of mathematics
v) Altamira Airport
ATM एक electronic communication devices है ATM का उपयोग पैसों की लेनदेन के लिए किया जाता है जैसे कि पैसों को जमा करना, Fund transfer और दूसरे किसी बैंक से संबंधित पैसों की लेनदेन किया जाता है. यह पैसों की लेनदेन की प्रक्रिया को बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।
Electronic telecommunication के द्वारा यह ATM Automatics है और किसी भी व्यक्ति से पैसों के बारे में बात करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
ATM को use करने वाले users अलग-अलग प्रकार के plastic cards for example debit card, credit card के द्वारा अपने account तक पहुंचते हैं।
User जो account के लिए अपना card use करते हैं उसके ऊपर एक magnetic strip दिया जाता है जिससे कि ATM में पैसे निकालते समय ATM कार्ड के magnetic strip को identified कर सके card में एक ऐसा कोड होता है जो central computer पर दर्शाता है user अपने card के द्वारा ATM से जरूरतमंद जितने पैसे निकाल सकते हैं बिना किसी problem के
ATM का कामकाज शुरू करने के लिए आपको ATM machine के अंदर एक plastic ATM card डालना पड़ता है .कुछ मशीनों में आपको अपने कार्ड को drop करना पड़ता है, तो कुछ मशीनों में आपको अपने कार्ड को swipe करना पड़ता है।
केवल कुछ मशीनें ही card swipe करने की permission देती है।
जैसे; कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि इन ATM cards में एक magnetic strip provide की जाती है .जिससे आपके account कि cash balance और other information होती है।
जब आप अपना card drop करते हैं या swipe करते हैं तो ATM machine में आपके account की जानकारी मिल जाती है और वह आपका PIN no मांगता है ।
जब आपके Account की verification हो जाती है तब वह cash transaction की permission देता है।
अब हम जानेंगे ATM के प्रकारों के बारे में
i) Online ATM :
इस प्रकार का ATM Bank के database से 24 घंटे जुड़ा रहता है.आप अपने account में मौजूद शेष राशि से अधिक कोई भी अन्य जानकारी नहीं निकाल सकते।
ii) Offline ATM:
यह Bank के database से जुड़ा हुआ नहीं रहता . यहां तक कि अगर आपके पास अपने account में आवश्यक राशि नहीं है तो भी आप इसे निकाल सकते हैं इसके लिए Bank आपसे कुछ Fine भी लगा सकता है।
iii) On site ATM :
Bank के अंदर जो ATM होता है उसे on site ATM के रूप में जाना जाता है।
iv) Off site ATM :
off site ATM उसे कहा जाता है जो शहर के corner में स्थित हो या कोई भी अलग जगह पर स्थित हो।
v) White label ATM :
Non Banking financial companies द्वारा स्थित किए गए ATM को white label ATM कहा जाता है।
vi) Yellow label ATM:
yellow. Label ATM e commerce reasons (Ecommerce or electronic commerce is the trading of goods and services on the internet.)के लिए प्रदान किया जाता है।
vii) Brown Label ATM :
किस प्रकार के एटीएम के हार्डवेयर और एटीएम मशीन मैं एक service provider का ownership होता है. लेकिन Banking Network के लिए cash management और connectivity एक Bank द्वारा ही दिया जाता है।
viii) Orange label ATM:
यह ATM से share transaction के लिए बना है।
ix) Pink label ATM:
यह ATM केवल महिलाओं के लिए बना है।
x) Green label ATM :
यह ATM केवल कृषि(farmer) के लेनदेन के लिए बना गया है।
अब हम आपको ATM के बारे कुछ ऐसे information देना चाहते हैं हैं जिन्हें शायद आपने कभी सुना भी ना हो।
i)ATM का invention किसने किया ?
जॉर्ज शेफर्ड वेरॉन
ii) ATM PIN Number:
जॉर्ज शेफर्ड बरौन पहले तो ATM के लिए 6 नंबर के PIN को रखने का सोचा परंतु उनकी पत्नी के लिए 6 नंबर के PIN को याद रख पाना मुश्किल था इसलिए उन्होंने 6 नंबर के जगह 4 नंबर को ATM PIN नंबर के लिए तैयार करने का फैसला किया।
iii) दुनिया का सबसे पहला Floating ATM:
भारतीय स्टेट bank(केरल)
iv)भारत में पहला ATM:
1987 में HSBC (हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन)द्वारा स्थापित किया गया ।
v)ATM का उपयोग करने वाला पहला व्यक्ति:
प्रसिद्ध comedy अभिनेता रेग वनी् ATM से cash निकालने वाले पहले व्यक्ति थे।
vi)बिना account के ATM :
Romania मैं जो कि एक यूरोपियन देश है कोई भी व्यक्ति बैंक account की बिना ATM से पैसे निकाल सकता है।
vii)Bio Metric ATM:
Brazil में Bio metric ATM का उपयोग किया जाता है. यहा user को पैसे निकालने से पहले इन एटीएम पर अपनी उंगलियों को scan करना पड़ता है।
Luther George Simjian
यह एक अमेरिकन नागरिक है ।
Yashvi waghela
Very useful website ????????
23/12/2022