Posted By Aman Chaurasia on 23 Dec 2022
lifestyleसर्दी काफी बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए जहां लोग जैकेट, स्वेटर, मफलर आदी का इस्तेमाल कर रहे है, वहीं घरों में हिटर काफी ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है। कुछ दिनो से ठंड और कोहरा इतना ज्यादा बढ़ गया है की हिटर के इस्तेमाल हर जगह बढ़ गया है। ठंड से बचने के लिए लोग हिटर जलाकर राहत तो ले लेते है। लेकिन क्या आपको पता है की अगर आप ज्यादा हिटर का प्रयोग कर रहे है तो आपकी आंखों की रोशनी को बहुत नुकसान हो सकता है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है।
घर में चाहे कोई भी हिटर हो पुराना, नया ट्रेडिशनल या हाईटेक इनसे आंखों की रोशनी जाने के खतरा बना रहता है। एक्सपर्ट्स का मानना है की आपको हिटर को लेकर कुछ सावधानी बरते जिससे आप सुरक्षित रहेंगे।
आंखों को पहुंच सकता है भरी नुकसान
जैसा की हम सभी जानते है की आंखों को अच्छा रखने के लिए उनका गीला होना बहुत जरूरी है। सुंखी आंखे अस्वस्थ आंखों की पहचान है। हिटर की बात करे तो इनका ज्यादा इस्तेमाल करने से आंखों की नमी गायब हो जाती है और आंखों में सूखापन आ जाता है। जब आंखे सुखी होती है तो उनमें संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। चाहे आप चश्मा लगाते हो या नहीं रूम हिटर का ज्यादा प्रयोग आपकी आंखों की रोशनी छीन सकती है।
रूम हिटर से खुद को कैसे रखे सुरक्षित
अगर आप हिटर का कम से कम इस्तेमाल करेंगे तो आप इस आंखों की होने वाली परेशानी से बचे रहेंगे। जब ठंड से बचना मुश्किल लगे तभी आप हिटर का इस्तेमाल करे और ज्यादा देर तक इसे ऑन नही रखना है। साथ ही खश्कर हिटर को बच्चो की पहुंच से दूर रखें, इससे बच्चो को काफी नुकसान पहुंच सकता है।