Blog

चोरी हुए फोन की लाइव लोकेशन पता लगाने का तरीका चल गया पता

Posted By Aman Chaurasia on 26 Dec 2022

Technology
know-the-way-to-find-out-the-live-location-of-the-stolen-phone

अगर आपका फोन कही गिर गया या चोरी हो गया है और आप उसका एकदम सही लोकेशन पता लगाना चाहते है तो आज हम आपको एक तरीका बताएंगे। यह आपके बहुत काम आ सकती है। सबसे मुश्किल वक्त तब होता है जब आपका फोन खो जाए और आपको यह पता ही नही होता है कि उसे ट्रैक कैसे करे। अगर आपके साथ ऐसा हुआ है या फिर आप ऐसी ही किसी परेशानी में फसे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि एंड्रॉइड में आप कैसे अपने खोए हुए फोन को ट्रैक कर सकते हैं। चलिए जानते है कैसे।

 

IMEI नंबर :

फोन का IMEI नंबर बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। इसके जरिए आपका खोया हुआ फोन वापस मिल सकता है। इसके लिए आपको अपने फोन का IMEI number पता होना चाहिए। लेकिन अब तो फोन खो गया है तो नंबर कैसे पता करें। तो बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है आपको अपने फोन का नंबर आपके फोन के बॉक्स पर मिल जायेगा।

 

मोबाइल ट्रैकर आएगा काम :

मोबाइल ट्रैकर आपका फोन ढूंढने में काफी मदद कर सकता है। आपको IMEI नंबर पता है तो आप मोबाइल ट्रैकर ऐप में जाकर खोए हुए फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। अगर आपका फोन चोर ने स्विच ऑफ भी कर दिया गया है तो भी इस नंबर के जरिए आप अपना चोरी हुआ फोन ट्रैक कर सकते है।

 

ऐप करें इंस्टॉल :

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाके आप फोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड करिए। फिर उस ऐप में जाकर IMEI नंबर डालकर फोन की लोकेशन को पता कर सकते हैं। आपको फोन के लोकेशन की जानकारी एक मैसेज के जरिए मिल जाएगी। बता दें कि आप ये नंबर पुलिस को भी दे सकते हैं। पुलिस भी इससे फोन का पता लगा सकती है।

Comments