Blog

Computer: email का परिचय in hindi

Posted By Prince Gautam on 26 Dec 2022

Technology
what-is-email-in-hindi

Email का  परिचय

आज हम एक new topic के बारे में जानेंगे वो है email.

आप सब ने देखा होगा कि whatsapp, robot, tablet और भी बहुत सारी चीजों की जानकारी आप लोगों ने प्राप्त की होगी हमारी website पर , लेकिन आज का topic भी बहुत interesting है ।
तो आइए हम जानेंगे की आखिर ईमेल क्या है?

Smart Phone , Computer,  laptop आदि का use करते ही होंगे तो आप लोगों को ईमेल के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी होगी।

पहले के जमाने में किसी भी चीज की, information देने के लिए सब लोग डाक का प्रयोग करते थे डाक के द्वारा सबको लेटर पोस्ट आदि भेजते थे।

लेकिन स्मार्टफोन के आने के बाद सब लोग ईमेल व्हाट्सएप यह सारी चीजों का इस्तेमाल करते हैं इंफॉर्मेशन के लेनदेन के लिए

Email का मतलब  होता है  electronic Mail. यह इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इसे इंटरनेट के माध्यम से भेजते हैं।

आपको तो पता है पहले के जमाने में जब हम डाक भेजा करते थे , तब बहुत दिन लग जाते थे , डाक तक पहुंचने को , लेकिन ईमेल के आने के बाद सब कुछ एक सेकंड में संभव हो जाता है । 

इतने सारे benefits हमें ईमेल से मिले हैं आज हम उसके बारे में विस्तार में जानेंगे और बहुत सारे रोचक चीजें जानेंगे email के बारे मे ।

Email क्या होता है ?

email एक ऐसी सुविधा है ,जिसकी वजह से हम कोई भी इंफॉर्मेशन इलेक्ट्रॉनिक चीजों computer या phone के ज़रिये  एक दूसरे को भेज सकते हैं ।

email का यूज हर जगह होता जो । कभी कोई मैसेज , फोटोस , डॉक्यूमेंट , पीडीएफ इत्यादि भेजने के लिए । 

ई-मेल की शुरुआत 1960 के आस पास हुई थी ईमेल भेजने के लिए sender और receiver का उसी वक्त दोनों का online available रहना जरूरी था । 

Email की वजह से आजकल डाक की system बहुत कम हो गई है । हर जगह email use किया जाता है चाहे स्कूल , एयरपोर्ट , होटल , कॉलेज, office , हॉस्पिटल ,एयरपोर्ट ,  हर जगह इमेज यूज होता है । 

अब आप कहेंगे की आखिर हम ईमेल को भेजने के लिए किस address पे भेजेंगे?

तो दोस्तों! हम आपको बता दे की आपको जिस किसी को ईमेल करना है उसका आपको इमेल आईडी पता होनी चाहिए । तभी आप जिसको भी भेजना है उसे आप मेल कर सकते है।

Email का invention किसने किया ?

ई-मेल का इन्वेंशन Ray Tomlinson ने किया था । दुनिया में इनका नाम सबसे पहले आता है , उन्होंने 1972 में पहली बार email भेजा था और @ यह चिन्ह का प्रयोग किया था ।
एक प्रोग्राम arpanet के लिए 1971 मे ready किया इन्ही को email का inventor कहा जाता है ।

लेकिन यहां माना जाता है की भारत-अमेरिका मोर 14 वर्ष आस V. A . SHIVA AYYADURI  अमेरिका में 1982 में सॉफ्टवेयर के लिए कॉपीराइट दे दिया और इन्हें ज्यादातर ईमेल का फाउंडर घोषित किया गया है ।

स्कॉर्पियो सॉफ्टवेयर को safe रखने की प्रकिया थी 1978 मे AYYADURI  ने , सॉफ्टवेयर बनाया जिसका नाम था inbox and outbox के फोल्डर मे memo attachment जैसे features  थे , इसी को ई-मेल का नाम दिया गया ।

क्या आप AYYADURI के बारे मे जानते है ?

V.A. SHIVA AYYADURI काजल मुंबई के एक तमिल परिवार में हुआ था । जब वह 7 वर्ष के थे तब वह उनके माता-पिता के साथ अमेरिका चले गए। आगे की पढ़ाई अमेरिका मे की । जब वह 14 वर्ष के थे तब उन्होंने न्यूयॉर्क की यूनिवर्सिटी में Courant Institute Of Mathematical Science  सोमवार प्रोग्राम में भाग लिया ।

यही से उनकी जॉनी की शुरुआत हुई और और आगे चलकर वह लिविंगस्टन हाईस्कूल गये  , वहा पर उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई कंप्लीट की और यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन मे , research करने के का काम किया और 14 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने ईमेल का खोज कर दि ।

 Email का invention कहा हुआ ?

ईमेल का invention 1978 में अमेरिका में हुआ था उसका इन्वेंशन भारतीय अमेरिकी मूल के एक SHIVA AYYADURI ने किया था । इसको  govt ने 30 अगस्त 1982 को legal किया गया था ।

Email का invention किस देश ने किया ? 

ईमेल का इन्वेंशन भारत और अमेरिका ने साथ में मिलकर किया है ऐसा  कहा जाता है , क्योंकि ईमेल के आविष्कारक ,SHIVA AYYADURI ने भारत में जन्म लिया और अमेरिका में पढ़ाई की और बाद में उन्होंने अमेरिका जाकर ईमेल का इंवेंशन किया ।

Email का invention क्यो हुआ ?

हम बहुत अच्छी तरह से जानते हैं ई-मेल इलेक्ट्रॉनिक मेल  है जिसकी कारण हम computer या स्मार्टफोन के द्वारा किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं जिससे समय की बर्बादी नही होती । 

पहले के ज़माने मे कोई भी letter  भेजने के लिए डाक का इस्तमाल किया जाता था जिससे बहुत समय या बहुत दिन बाद वक letter प्राप्त होता था , डाक वाला process बहुत लम्बा था  । 

यह सब आसान करने के लिए email की खोज हुई ।

Email important क्यो है ?

इंटरनेट की दुनिया मे email का होना बहुत ज़रूरी है जैसे normally आपका पहचान पत्र होता है वैसे email होता है और email की ज़रूरत हर जगह पड़ती है ।

अगर आप कोई app मे login करते है तब भी वह आप से आपका email मांगता है । और वह चीज़ की सारी information आपको email के ज़रिये मिलती है ।

इसीलिए email id का होना बहुत ज़रूरी होता है ।

Email I'd कौन- कौन सी services provide करता है ?

आज हम अपना email id आसानी से और free मे बना सकते है । ऐसी बहुत सारी services है जिसके कारण हम email बना सकते है जैसे की :

a) Gmail 
b) Rediff Mail 
c) Yahoo Mail 
d) Outlook (Microsoft)
e) Zoho

Comments