Blog

इस तरह करे एक्टिवेट DND सर्विस, अगर हो गए है परेशान बार – बार आ रही प्रमोशनल कॉल्स से

Posted By Aman Chaurasia on 26 Dec 2022

Technology
activate-dnd-service-in-this-way-if-you-are-troubled-by-frequent-promotional-calls

Jio, Airtel, Vi जैसे टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को DND सर्विस देती है। अगर आप बेकार की कॉल्स से परेशान हो चुके हैं तो इस तरह से सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं।

यह लेख आपके लिए है अगर आप बेकार की टेलीमार्केटर्स कॉल्स, प्रमोटर्स और एडवरटाइजमेंट की कॉल्स से परेशान हो चुके है। ऐसे कॉल्स ज्यादा तरह फ्रॉड करने के लिए होते हैं। अगर एक बार आप फोन काटते है तो भी ये लोग आपको बार - बार कॉल करके परेशान करते रहते है। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को ट्राई ने एक मेंडेट जारी किया था जिसमे लिखा था कि सारी टेलीकॉम कंपनियों को DND सर्विस देनी होगी और इस सर्विस को एक्टिवेट करने से यूजर्स के पास कोई भी प्रमोशनल कॉल्स नही आएंगी। आइए जानते है ये कैसे काम करेगा।

ट्राई ने सभी टेलीकॉम नेटवर्क यूजर्स के लिए इसे बेहद आसान बना दिया है। इसके दो तरीके है। पहला एसएमएस के जरिए और दूसरा फोन कॉल के जरिए। और आज हम आपको दोनो तरीके के बारे में बता रहे है।

पहला तरीका : SMS के जरिए
सबसे पहले आप फोन की मैसेजिंग ऐप में जाएं।
इसके बाद एक मैसेज टाइप करिए। इसमें आपकोे START 0 लिखना होगा।
और इस मैसेज को आप 1909 पर भेज दीजिए। 

दूसरा तरीका : कॉल के जरिए
फोन के डायलर ऐप को खोलना होगा।
फिर 1909 डायल करिए।
इसके बाद आप DND सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए इंस्ट्रक्शन फॉलो करिए।

Comments