Blog

computer: क्या आप मेमोरी कार्ड के बारे में जानते है? in hindi

Posted By Prince Gautam on 27 Dec 2022

Technology
what-is-memory-card-in-hindi

Introduction to Memory Card

दोस्तों मेमोरी कार्ड का use तो हममे से बहुत से लोग करते ही है, अब अगर बात हम चाहे अपने कैमरे की करे या फिर हम अपने smart फ़ोन की बात करे but क्या वास्तव में आपको सही शब्दों में पता है की आखिर मेमोरी कार्ड यही है?
तो आज इसी topic के बारे में हम आपको बतायेंगे |

दोस्तों जैसा की नाम है memory card यह एक storage device है | जिसका use हम अपने data files, media या फिर किसी भी प्रकार के files या folders को स्टोर करने के लिए कर सकते है, अब आप समझ ही चुके होंगे की ये किस टाइप का memory card है |

यह Memory Card एक Permanent और non-volatile दोनों types के storage प्रदान करता है जिसकी सहायता से हम अपने files को store करके रख सकते है या store करने के लिए किसी files या folder को Attached भी कर सकते है |  

इसी memory कार्ड का use ज्यादातर Camera या phones में करते है इसके अलावा और भी कई चीजो में इसका use हम करते है | यह एक Portable device होती है, और इसी memory कार्ड को flash cards भी कहा जाता है |
    दोस्तों हम आपसे आशा करते है की अभी तक जितना हमने आपको बताया आपको बहुत अच्छे से समझ आया होगा | अब आइये इसी memory कार्ड के बारे में हम आपको थोडा details में बताते है |

आइये अब जानते है कि memory card क्या होता है ?

इस memory कार्ड के अन्दर हम photos, videos या अपनी files को स्टोर कर सकते है इसलिए इसे storage मीडिया भी कहा जाता है |

इसी memory कार्ड को Alternatively flash memory भी कहा जाता है क्यूंकि इसका use हम digital cameras, digital camcorders, cell phones, game consoles आदि चीजो में करते है | इसकी सहायता से electronic device में data को स्टोर करते है |

आइये अब जानते है कि ये memory कार्ड कितने types के होते हैं ?

इस memory कार्ड के types कि अगर हम बात करे तो बहुत सारे users इसमें confuse हो जाते है की आखिर इसकी कौन सी memory कार्ड कहा लगानी है |
यानी की इस memory कार्ड के बहुत सारे types होते है | तो आज हम इसी confusion को दूर करेंगे और आपको ये भी बतायेंगे की कौन सी memory कार्ड कहा लगानी है, और इस memory cards के types में क्या अंतर है |

(i) SD Memory Card
इस memory कार्ड में SD का पूरा नाम Secure digital card हैं | इस SD कार्ड के storage की अगर हम बात करे तो ये 32mm by 2.1 mm और इसी के साथ ही इसकी storage capacity की बात करे तो ये करीब 4 GB तक की होती हैं | यह कार्ड सबसे बेसिक format पे होता है |

इस memory कार्ड के performance के लेवल की अगर हम बात करे तो इसका Level दूसरे SD memory कार्ड की तुलना में बहुत कम होता हैं |  

(ii) SDHC Memory Card
इस memory कार्ड में SDHC का पूरा नाम Secure Digital High Capacity है| इस कार्ड का use हम तब करते है जब हमें high-resolution image recording या फिर videos की quality HD(high-definition) में record करना हो | इसकी memory कार्ड की demand काफी jyada बढ़ जाती है |

(iii) SDHC cards
यह कार्ड नयी SD specification का version 2.0 को follow करता है | इस कार्ड के size और shape की अगर हम बात करे तो यह वही same phycial size और shape होती है | इस कार्ड की capacity की अगर हम बात करे तो यह 4GB से 32GB के अन्दर होती है |
 यदि आप इस कार्ड को खरीदते है तो आप ये जरूर देख ले की जिस device में आप इसका use करना चाहते है वो device में इस कार्ड को लगाने के लिए compatible है या नही ?

(iv) SDXC Memory Card
is memory कार्ड में SDXC का पूरा नाम Secure Digital Extended Capacity है | इस memory कार्ड की capacity की अगर हम बात करे तो 64 GB से ये start होती है, और 2TB(Terabyte) इसकी maximum theoretical capacity तक जाती है | इस कार्ड में एक higher capacity version होता है |

(v) MicroSD Memory Card
micro का मतलब हम सभी जानते ही है और जैसा की नाम है microSD तो अब आप समझ ही चुके होंगे की ये किस types का कार्ड है ?
microSD cards ये बहुत छोटे आकार के होते है | इसका इस्तेमाल users portable equipment इसका मतलब है जैसे की mobiles phones आदि में इसका use किया जाता है | इस कार्ड की अगर हम बात करे तो यह कार्ड basic SD cards की तुलना में use किया जाता है |  

(vi) microSDHC
इस कार्ड कि अगर हम बात करे तो इसे पहली बार सन 2007 में introduce किया गया था | यह microSDHC एक newer version है | इस microSDHC कार्ड में backwards compatible नही दी होती है, यानि की इस कार्ड में olders microSD की डिवाइसो में compatible नही होता है |
इसकी अगर storage capacity की अगर हम बात करे तो इसमें 32GB की data storage होती है और अगर transfer rate की बात करे तो 10MB per second तक की transfer स्पीड होती है |

(vii) microSDXC
इस microSDXC की अगर हम बात करे तो ये SDXC कार्ड की तरह ही same है | इस कार्ड की storage capacity की अगर हम बात करे तो इसमें 32GB से 2TB के अन्दर होती है | इस कार्ड में अगर data transfer की बात करे तो microSD और microSDHC की तुलना में इसकी स्पीड काफी jyada तेज होती है | ये कार्ड only उन्ही डिवाइसो में compatible होंगी जिस device में microSDHC-compatible का slot available होगा |

(viii) Compact Flash Card
इस कार्ड की use ज्यादातर users कम करते है जितना use SD cards का करते है, यह memory कार्ड physically बड़ी होती है | इसकी capacity की अगर हम बात करे तो इसकी large capacities होती है, और अगर इस कार्ड की स्पीड की बात करे तो इसकी स्पीड higher होती है | इसका use अक्सर professional photographers के लिए use किया के लिए किया जाता है |

Memory कार्ड का size कैसे Increase कर सकते है ?

दोस्तों अगर हम memory कार्ड की size की बात करे तो वैसे तो memory कार्ड में storage fixed होती है, लेकिन अगर आपके memory कार्ड का storage full हो गया है तो आप अपने memory storage के files, video, audio या ऐसे folders जिनको आप use नहीं करना चाहते उस files को आप delete करके या फिर किसी दूसरे storage device में मूव कर कर सकते है इससे उस memory कार्ड में जिस कार्ड की storage full थी अब उसी memory कार्ड में storage space jyada हो जायेगी और अगर आप किसी भी files को delete या move नहीं करना चाहते है तो आप एक न्यू memory कार्ड खरीद सकते है |

अब इतना कुछ जानने के बाद आपके मन में एक Question जरूर आया होगा?
कि आखिर हम best memory कार्ड कैसे खरीदे ?

दोस्तों अगर best memory कार्ड की बात करे तो बहुत से लोग छोटी-छोटी गलती करते है memory कार्ड लेते समय तो आइये जानते है की हम best memory कार्ड का चुनाव कैसे कर सकते है-
•    Memory कार्ड को खरीदने से पहले हमें ये देखना होगा की आप जिस device में memory कार्ड लगाना चाहते है उस device में memory कार्ड fit बैठेगा या नही? उसके इसलिए memory कार्ड लेते समय memory का size जरूर देखे, क्यूंकि cards की size कई प्रकार की sizes में available होती है |

•    memory कार्ड को खरीदते समय कार्ड की capacity कितनी है ये जरूर देखे because video, audio या images को यही आपको स्टोर करना है तो इसके लिए आपको jyada storage वाले memory कार्ड की जरूरत पड़ेगी |
    
•    इसी के साथ ही memory कार्ड की स्पीड क्या है इसका भी आपको ध्यान रखना है | इस कार्ड में rated स्पीड को MB/s में मापा जाता है |
क्यूंकि जब हम videos और अपनी large files को transfer करते है तो इससे बहुत ही आसानी से एक जगह से दूसरी जगह transfer किया जा सकता है |

Comments