Blog

अगर फोन का स्पीकर हो गया खराब तो आज हम आपको कुछ तरकीब बताएंगे जिससे आप घर बैठे खराब स्पीकर सही कर सकते है।

Posted By Aman Chaurasia on 28 Dec 2022

lifestyle
if-the-speaker-of-the-phone-has-become-bad-then-today-we-will-tell-you-some-tricks-by-which-you-can-fix-the-bad-speaker-sitting-at-home

कभी कभी ऐसा होता है की अचानक से फोन के स्पीकर से आवाज आनी काम हो जाती है। ये परेशानी ज्यादातर होती है स्पीकर में गंदगी के कारण, क्योंकि इस चीज पर हमारा ज्यादा ध्यान ही नही जाता है। धूल, गंदगी जमने के कारण फोन के स्पीकर जाम हो जाते है और फोन से आवाज बिलकुल ही काम आने लगती है। और इस माहौल में लगता है की फोन का स्पीकर ही खराब हो गया है और वो उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर या किसी दुकान पे चले जाते है। बल्कि आप बिना कहीं जाए घर बैठे ही अपने स्पीकर को ठीक कर सकते हैं। आइए जानते है कैसे।

सॉफ्ट ब्रिसल वाला ब्रश करेगा मदद :
घर पर ही अपने फोन के स्पीकर को साफ करने का सबसे बेहतर तरीका ब्रश है। आपको थोड़ा अटपटा लग रहा होगा यह सुनकर, लेकिन यह सबसे सही तरीका है। इसके आइए बस आपको एक सॉफ्ट ब्रिसल वाला चाहिए होगा और फिर उससे हल्के हाथ से स्पीकर को साफ करना होगा। क्युकी कई बार गंदगी जमने के चलते ही स्पीकर काम करना बंद कर देते हैं। और इसलिए इनकी सफाई बहुत जरूरी होती है।

कंप्रेस्ड एयर से करे स्पीकर साफ :
आप अपने फोन के स्पीकर को कंप्रेस्ड एयर से भी साफ कर सकते है। इसके लिए आप इनस्ट्रियल स्ट्रेंथ एयरपंप का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें। स्पीकर ग्रिल की जमी गंदगी एकदम साफ हो जाती है अगर आप कंप्रेस्ड एयर से स्पीकर को साफ करते है।

स्टिक टेप करेगा मदद :
स्टिकी टेप की मदद की मदद ले सकते हैं। इस टेप को लगाकर आप अपने फोन के गंदे स्पीकर को साफ कर सकते हैं। इसके लिए बस आप एक छोटा टुकड़ा ले और उसे एकदम सही तरीके से स्पीकर पर लगाएं और फिर हटा दें। लेकिन आपको एक चीज का ध्यान देना होगा कि टेप का ग्लू अंदर ही न रह जाए।

साफ सूती कपड़े का इस्तेमाल करें :
अपने फोन के स्पीकर और पोर्ट्स को समय - समय पर साफ सूती कपड़े से साफ करते रहना चाहिए। इससे पोर्ट्स और स्पीकर में गंदगी आती ही नही है और जो थोड़ी बहुत आती है वो इस कपड़े से साफ हो जाती है। लेकिन आपको इस चीज का ध्यान रखना होगा की कपड़ा पोर्ट्स में कोई रुआ न छोड़ दें।

Comments