Posted By Aman Chaurasia on 29 Dec 2022
lifestyleहमारा स्मार्टफोन एक ऐसी डिवाइस या जरूरी चीज है जिसको हम हर जगह लेकर जाते ही है। चाहे घर हो, ऑफिस हो, पहाड़ हो या फिर चाहे समुंद्र हो, स्मार्टफोन का हर जगह साथ रहना बहुत जरूरी हो गया है आजकल के जमाने में। क्योंकि आजकल हम हर जगह फोटो खींचकर मेमोरीज बनाते हैं। पहाड़ों पर तो ठीक ही है मगर पानी के पास फोन के जाना बेहद ही रिस्की होता है क्योंकि फोन अगर गलती से भी पानी में गिर गया तो फिर फोन खराब हो जाता है।
अगर हम आपको ये कहें की पानी में गिरा हुआ फोन भी आप घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं तो आप क्या हमारी बात मानेंगे। नही न, मगर हम आज आपको अपनी बात मनवाकर दिखाएंगे। आज हम आपको को कुछ तरकीब बताएंगे जो आप तब अपना सकते हैं जब आपका फोन पानी में गिर के खराब हुआ हो।
फोन में पानी चला गया तो ऐसे करे ठीक :
• फोन को तुरंत पानी से बाहर निकालने के बाद फोन को ऑफ करके छोड़ दें।
• अगर आपका फोन रिमूवेबल बैटरी वाला है तो तुरंत उसे निकाल दें। साथ ही माइक्रोएसडी और सिम कार्ड को भी बाहर निकाल के रख दें।
• फोन को सूखे कपड़े से पोछ लें रगड़े नहीं। ऐसा करने से पानी फोन के इंटरनल पार्ट्स में भी पहुंच सकता है।
• आप ड्रायर से भी अपने स्मार्टफोन में गया हुआ पानी सुखा सकते हैं। लेकिन ज्यादा गर्म हवा पर करके ड्रायर इस्तेमाल न करें।
• सिलिका जेल का भी इस्तेमाल करके फोन को बचा सकते हैं। सिलिका जेल को एक बग में भरे और उस बैग में ही फोन को रख दें। और फोन को उस बैग में 24 - 48 के लिए छोड़ दें।
• आप चावल में भी फोन को 24 - 48 घंटे के लिए रख के छोड़ दे सूखने के लिए।
• फोन जब पूरी तरह से सुख जाए, फिर उसे ऑन करें। लेकिन फिर भी ऑन नही होता तो इसे पूरी तरह से चार्ज करके ऑन करने की कोशिश करें।
अगर इन सारी तरकीबों के बाद भी फोन ठीक नही होता तो आपको फोन सर्विस सेंटर ले जाकर ठीक करना होगा।