Blog

ऐसे ऑनलाइन बुक करें वैक्सीन अगर अभी तक नही लगी है बूस्टर डोज, जानें पूरा तरीका

Posted By Aman Chaurasia on 03 Jan 2023

lifestyle
book-the-vaccine-online-in-this-way-if-you-have-not-yet-received-the-booster-dose-know-the-complete-method

भारत में नए कोविड वेरिएंट्स ने भारत में टेंशन बढ़ा दी है, चीन सहित दूसरे देशों में भी कोविड का खतरा देखने को मिल रहा है, इसी कारण भारत में काफी सावधानियां बरती जा रही हैं, और लोगो से यही अपील की जा रही है की सब बूस्टर डोज लगवा लें, इससे वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी।

यहां बूस्टर का मतलब है तीसरे डोज से, अगर आपने अभी तक ये डोज नही लगवाई है तो इसे जल्द से जल्द लगवाएं। अगर आपने कोविशील्ड वैक्सीन या covaxin की डोज ली है तो आपको एकदम उसी ब्रांड की वैक्सीन की बोस्टर डोज लेनी पड़ेगी। इसका मतलब ये की आपने कोविशील्ड की वैक्सीन ली है तो आपको कोविशिल्ड की ही बूस्टर डोज लेनी होगी और वही अगर आपने covaxin ली है तो आपको covaxin की बूस्टर डोज लेनी होगी। आप इन दोनो वैक्सीन को किसी भी सरकारी या प्राइवेट वैक्सीन सेंटर से ले सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।

 

ऐसे करे बुकिंग बूस्टर डोज के लिए :
इस डोज की बुकिंग के लिए आपको आरोग्य सेतु या कोविन एप की मदद लेनी होगी, सबसे पहले आपको किसी ब्राउजर में कोविन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से लोगों करें। और फिर आपको बूस्टर डोज की एलिजिबिलिटी चेक करना होगा, अगर आप एलिजिबल है तो आप शेड्यूल पर क्लिक करें, इसके बाद अपने एरिया का पिनकोड डालें, अब आप वैक्सीनेशन सेंटर को चेक करके डेट और टाइम सेलेक्ट करें और अपना अपॉइंटमेंट बुक कर लें।
प्राइवेट सेंटर में अगर आप अपना अपॉइंटमेंट बुक कर रहे है तो आपको इसके लिए पेमेंट करना होगा, या इसके अलावा आप आरोग्य सेतु एप से ऑनलाइन बुक भी कर सकते हैं।

Comments