Blog

एक फोटो और हो जायेगा आपका व्हाट्सएप हैक, तुरंत ये सेटिंग्स बंद करदे

Posted By Aman Chaurasia on 06 Jan 2023

Technology
one-more-photo-will-hack-your-whatsapp-immediately-turn-off-these-settings

आए दिन लोगो को हैकर्स बनाते रहते है कुछ हैकर्स और नए नए हैक करने के तरीके हमेशा खोजते रहते है ये हैकर्स जिससे ये यूजर्स को आसानी से हैक कर सकते है। इसी तरह एक तरीका है GIF, जिसके द्वारा आपका व्हाट्सएप आसानी से हैक हो सकता है। यह एक नया तरीका है। आमतौर पर हैकर्स लोगो को टारगेट करने के लिए फिशिंग लिंक का प्रयोग करते हैं। लेकिन अब GIF का इस्तेमाल करके हैकिंग को अंजाम दिया जा रहा है। इसके जरिए हैकर्स आसानी से आपका आपके फोन में घुस सकते हैं और आपके डाटा से छेड़छाड़ कर सकते हैं।

ये हैकर्स व्हाट्सएप के जरिए लोगो को शिकार बना रहे हैं। आपको बेहद ही सतर्क रहने की जरूरत है। हम आपको आज व्हाट्सएप की एक सेटिंग के बारे में बताएंगे जिसको आपको बंद करके रखना है। इसको बंद करने से आप GIF फिशिंग हैकिंग से बच सकते हैं।

 

हैकिंग कैसे हो रही है : 
अब हैकर्स लिंक के जरिए नही बल्कि GIF इमेज के जरिए अटैक कर रहे हैं। इसका नाम GIF Shell दिया गया है। पिछले साल एक ऐसा bug व्हाट्सएप में देखा गया था जिसके चलते हैकर्स यूजर्स को GIF इमेज भेज कर फोन को हैक कर सकता है। व्हाट्सएप ने इस bug को ठीक तो कर दिया है लेकिन फिर भी एक ऐसी सेटिंग है जो on रहा तो हैकर्स आप पर नजर रख सकता है।

 

कैसे करे इस सेटिंग को बंद : 
इस सेटिंग को बंद करने के लिए आप व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं और वहां आपको storage and data का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको टैप करके automatic media download ऑप्शन पर जाकर ऑफ करदें। इसके बाद जितनी भी मीडिया फाइल होंगी वो ऑटोमैटिक डाउनलोड होना बंद हो जाएगी खासकर GIF image भी डाउनलोड नही होगा। जबतक आप डाउनलोड नही करेंगे तबतक कोई भी फाइल डाउनलोड नही होगी। जिससे आप GIF Shell अटैक से बच जायेंगे।

Comments