latest-vacancy: CRPF Head Constable Ministerial/ Assistant Sub Inspector(ASI) Steno
Posted By Surbhi Singh on 07 Jan 2023
sarkari-result
हेलो दोस्तों
Welcome to bharosewale.com
Central Reserve Police Force (CRPF) ने 10+2 head constable ministerial और assistant sub-inspector ASI steno का विज्ञापन जारी किया है। 10+2 पास किए हुए सभी उम्मीदवार जो CRPF vacancy में रूचि रखते हैं वह 04 जनवरी 2023 से 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आइए जानते हैं इस vacancy के बारे में थोड़ा detail में:-
CRPF 10+2 HC Min/ ASI Steno Recruitment ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :-
1. आवेदन पत्र को लागू करने से पहले अधिसूचना जरूर पढ़ें।
2. सभी दस्तावेज़, Id proof, पता विवरण की जांच करे और एकत्र करें।
3. आप CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई करें।
4. अप्लाई करने से पहले सभी कॉलम को ध्यान से देखें और पढ़े।
5. उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करने के बाद ही अपना फॉर्म complete समझे।
6. Final submit का प्रिंट आउट जरूर लें।
सभी latest government job की जानकारी के लिए www.bharosewale.com से अवश्य जुड़े रहे।
Thank you for visiting www. bharosewale.com
पद: - CRPF Head constable (min)/ ASI Steno
आवेदन तिथि:- 04/01/2023 से 25/01/2023
परीक्षा तिथि:- 22-28 February 2023
प्रवेश पत्र:- 15/02/2023
परीक्षा शुल्क:- General/ OBC/EWS : 100/-
SC/ST : 0/-
All category female : 0/-
परीक्षा शुल्क आप debit card, net banking, credit card, और ऑफलाइन E Challan के द्वारा जमा कर सकते है।
उम्र:- 18-25 साल।
कुल पदों की संख्या:-
Head Constable Ministerial : 1315
Assistant sub-inspector ASI Steno : 143