Blog

व्हाट्सएप पर अगर भर रहा है बेकार डाटा आपके फोन की स्टोरेज में, तो एक बार में कैसे करें डिलीट

Posted By Aman Chaurasia on 08 Jan 2023

Technology
if-whatsapp-is-filling-up-useless-data-in-your-phones-storage-then-how-to-delete-it-at-once

हर रोज व्हाट्सएप पर कोई न कोई कुछ न कुछ मैसेज भेजता रहता है, जिसमें फोटोज और विडियोज भी होते हैं। इससे आपके फोन का भी काफी स्टोरेज भर जाता है और हमें एक - एक करके डिलीट करने में काफी मुश्किल होती है। और वही अगर स्टोरेज फुल हो जाए तो हमारा फोन बहुत ही धीरे हो जाता है जिससे हमे फोन इस्तेमाल करने में काफी परेशानी होती हैं। और ऐसे सिचुएशन में हमारे पास एक ही रास्ता होता है की फोन के स्टोरेज को खाली करें।

कैसे करें रिव्यू और रिमूव अनवांटेड व्हाट्सएप डाटा को :
* इसके लिए आपको सेटिंग में स्टोरेज एंड डाटा पर जाना होगा। फिर आपको Manage Storage में जाना होगा। फिर आप Larger than 5 MB पर टैप करें। या फिर आप नीचे दिए गए स्पेसिफिक चैट पर क्लिक करें।
* अब आपको जो भी मीडिया फाइल डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं।
* आप एक बार में मल्टिपल फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं।

कैसे डिलीट करें व्हाट्सएप मीडिया को :
* व्हाट्सएप चैट्स टैब खोल कर फिर सर्च पर टैप करें।
* अब आप जिस भी मीडिया फाइल्स को डिलीट करना चाहते हैं उसे लॉन्ग प्रेस करें।
* फिर डिलीट के विकल्प पर टैप करके डिलीट करदें।

व्हाट्सएप अपलोड क्वालिटी की लिमिट कैसे सेट करें :
* सबसे पहले आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स पर जाएं।
* फिर आप Storage and data पर टैप करें।
* फिर Media Upload Quality के द्वारा Set Auto, Best Quality or Data Saver में से किसी एक को सेलेक्ट करदे।
* इनमें से किसी को भी आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

Comments