Blog

Computer: Processor का Introduction in hindi

Posted By Prince Gautam on 09 Jan 2023

Technology
what-is-processor-in-hindi

जब भी आप किसी computer या laptop को खरीदने जाते हैं । तब आप यह जरुर सोचते होंगे कि उसका Processor कैसा होगा .एक computer अपने processor के बिना अधूरा है । लेकिन कुछ computer  या laptop की Processor कि efficiency बहुत कम होती है या कुछ-कुछ की ज्यादा होती है. लेकिन सब computer  को processor की आवश्यकता पड़ती है।  इस processor  के कई नाम है जैसे कि  CPU, central processor  और microprocessor CPU   और इन सभी का full form central processing  unit  है.short मैं कहा जाए तो computer सारे  गतिविधियों पर नजर रखता है ।

For example Hardware  और software से information पता लगाना उसे handle करना आदि काम करता है ।

क्या आप जानते हैं कि अकेले processor  कितने काम करता है अगर नहीं ,तो चलिए आपको इस article  के द्वारा हम आपको इसके बारे में सारी information  देंगे ।

Processor क्या है?

Processor  जिसे computer  का main part भी कहा जाता है अर्थात computer का head । ऐसा इसे इसलिए कहा जाता है क्योंकि computer  के अंदर processor जिस भी गतिविधियों पर नजर रखता है उसके information  इसके पास collect  हो जाती है । short में कहे तो यह सारी चीजों को control  कर सकता है यहां तक कि यह trillions of calculation  भी  कर सकता है ।

यह software और hardware के बीच में interpretation को समझकर यह  उसके Processor  का  हमें output  देता है । यह सारी devives के अंदर उपलब्ध होता है for example  mobile,tablet,personal computer, laptop. इसे CPU के नाम से भी जाना जाता है ।

यदि इसे ज्यादा देर चला गया तो यह थोड़ा गर्म भी हो जाता है .इसी कारण से heat sink को  और fan को laptop या computer के ऊपर लगाया जाता है । यह बहुत से प्रकार के आते हैं जैसे कि internal processor i3 i5 and E7 ।

Processor का इतिहास

दुनिया में सबसे  पहले  पहला  single-chip microprocessor ने ही design किया था सन 1971 कहा ।  इस  internal को तीन  Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और stan Mazo ने  invent किया था । ये  चिप जिसका नाम था Intel 4004 microprocessor इस चिप को ऐसे design किया गया था जैसे कि सारे  processing function ।

 For example : CPU ,Memory और Input and output control को रखा जाए ।

धीरे-धीरे नई technology आने के कारण computer  के कई parts में बदलाव देखने को मिले हैं ।  इनमें काम करने की क्षमता और भी बढ़ गई है और इनका size भी छोटा कर दिया गया है । आज के दौर में सबसे बड़ा बड़ा बादशाह intel ,processor को कहा जाता है ।

CPU क्या करता है?

Normally CPU  3  basic  काम करता है । सबसे पहले ये imformation लेता है । दूसरा यह कुछ operation करता है । तीसरा calculation  के बाद result  देता है । लेकिन इन तीनो process  को करने के लिए इसे थोड़े Key components  का यूज करने कि आवश्यकता पढ़ती है ।

ALU   (Arithmetic and logic unit)  binary में subtraction और addition   करते है । इसके साथ ही वह कुछ logic  operation  भी करते रहते हैं । जैसे AND, NOT and OR ,CPU की मदद के लिए।

Control circuit data traffic को CPU से slower Input/output devices के तरफ direct करते हैं। जिससे ट्रैफिक का आदान और प्रदान ( give and take) हो सके ।

आइये अब जानते हैं CPU के प्रकार के बारे में

 पिछले कुछ सालों में CPU के कई प्रकार का आविष्कार हो गया है ।

 जैसे- जैसे समय बीता जा रहा है । वैसे- वैसे लोगों की जरूरत भी बढ़ती जा रही है। उसके अनुसार ही नए CPU को design  किया जाता है ।पहले processor को पहचानने के लिए नंबर इसतेमाल  किए जाते थे ।

 For example: Intel 80486(486)processor बहुत ही ज्यादा तेज है 80386 Processor  के मुकाबले । जबसे Intel  ने pentium Processor का आविष्कार किया है. तब से processor  के
 नाम कुछ इस प्रकार से है ।
जैसे : Athlon, Dusron, Pentium और celeron
और अगर बात की जाए आज के छोटे devices जैसे की smartphone ,tablets तो वह भी ARM processor  का इस्तेमाल करते हैं । यह processor size  में बहुत ही छोटे होते हैं । इनमें कम power की जरूरत होती है परंतु यह heat भी बहुत पैदा करते हैं ।

क्या आप processor की clock speed के बारे में जानते है?

इस clock speed को clock rate और processor speed भी कहा जाता है । clock speed ऐसे speed को बोला जाता है जिस speed से  microprocessor  प्रत्येक intrustion  को execute करती है या फिर clock का each वाइब्रेशन ।  क्योंकि ;clock को एक fixed number of clock ticks  या cycles की जरूरत पड़ती है प्रत्येक instruction  को execute करने के लिए ।
 इसलिए जितना तेज आपका CPU होगा उतना जल्दी ही आपका processor को execute कर सकता है ।

Clock speed को MHz मे मापा जाता है , 1 MHz का मतलब है की 1 million cycle per second  या फिर GHz, 1GHz का मतलब है कि  1 thousand million cycle per second ।

सरल भाषा में कहा जाए तो जितना अच्छा आपका CPU होगा उतनी अच्छी तरीके से आपका computer work  करेगा ।

Another components for example: hard ware, RAM, motherboard and number of processor cores इन सब के ऊपर भी इसकी speed  depend करती है ।
CPU का speed इससे पता चलता है कि वह कितने calculation  1 सेकंड में कर सकता है.जितने ज्यादा calculation  होगी उतनी ज्यादा स्पीड होती है ।जिससे आपका computer और भी speed में run करता है ।

Market मैं अलग-अलग  Brand के computer  processor  available है जैसे कि imtel और AMD ,लेकिन वह सभी parts CPU का पालन करते हैं । जिससे यह पता चलता है कि कौन सा processor कितनी speed  में run करेगा ।

Processor में core क्या है?

Processor  में उनके capacity  के अनुसार उनमें अलग-अलग तरह के core  होते हैं। एक आसान processor में single core होता है यानी कि वह single CPU  होता है। वही dual core processor  में दो समान Frequency वाले 2 Processor circuit  होते हैं ।

 यह single core processor circuit  की तुलना में double speed से काम करते हैं वह भी बड़ी सरलता पूर्वक ।देखा जाए तो आज के समय में कई प्रकार  के core के  processor  उपलब्ध है । 

जैसे कि:
Dual core में 2 core
Quad core में 4 core
Hexo core में 6 core
Octa core में 8 core
Deca core में 10 core
 जिस  processor  में जितने ज्यादा core  होंगे वह उतना ही सफलता पूर्ण multitasking  काम कर सकता है ।

Processor काम कैसे करता है?

Processor का design  आमतौर पर  complex  होता है , और यह company  दूसरे company  से बहुत vary करते हैं यहां यहां तक कि इनकी Model  दूसरे से काफी अलग होती है । अभी Market में दो company  जैसे intel और AMD के processor काफी demand  में है । यह दो company  हमेशा कोशिश करते हैं कैसे processor  की performance को बहुत ही बेहतरीन बनाया जाए, कम जगह और energy  इस्तेमाल करें । लेकिन इसके बावजूद भी processor  को  चार processor  से गुजरना पड़ता है । तब जाकर वह instruction  को process  कर सकता है. यह चार process है ।

 fetch,decode,execute और write-back. तो चलिए सबसे पहले fetch  के बारे में जानते हैं।

i) FETCH 

फेच अर्थ है किसी चीज को लाना यह processor core instructions को retrieve करता है जो की waiting में रहते है किसी memory में।
पर आज के modern processor  में instruction   पहले से wait करते हैं। Process   में एक area  होता है जिसे program counter कहा जाता है यह एक book mark  की तरह काम करता है ।

ii) DECODE

एक instruction  में processor core के कई area होते हैं जैसे Arithmetic और जिन्हें  processor core को पहचानना पड़ता है । सभी parts मे एक part को opcode  कहते हैं जो processor  को बताता है कि क्या करना है उस instruction  को इस्तेमाल करके । एक बार जब processor  को पता चल जाता है कि उस instruction  से क्या करना है तब वह सारे काम आसानी पूर्वक करता है।

iii) EXECUTE 

इस step  में processor  को पता होता है कि उसे क्या करना है और वह अपना  काम  करता है । यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसमें processor core का कौन सा area  इस्तेमाल में आता है इसमें क्या information  डाला जाता है । 

For example किसी Arithmetic operation करने के लिए ALU का इस्तेमाल करता है।

iv) WRITEBACK 

इसे आकिर  रटेप भी कहा जाता है । जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम है । जो कि आकिर में पहले किये गए  तीनों कार्यों का result  को memory  में प्लान करता है । यह पता करना कि आखिर में output  गया कहां । यह depend करता है उस समय कौन सी application work  हो रही थी । यह पूरे process  को Instruction Cycle  कहा जाता है। 
जैसे-जैसे हम तरक्की कर रहे हैं वैसे वैसे हमारे पास और भी new Processor  आ रहे हैं जो कि बहुत ही speed में और powerfull  है । हमारे CPU  को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि बहुत से कार्य को divide  कर देता है । ताकि इसे जल्दी से जल्दी process  कर सके ।

Processor का Conclusion

जैसे जैसे हमारा देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे और भी बेहतरीन processor  आपको देखने को मिलेंगे क्योंकि आजकल सभी processor  की कंपनी इसी बात में ज्यादा ध्यान देती है कि यह processor  कैसे काम करें समय पर design  कर सके जिससे कि कम space  और कम शक्ति में भी operate  किया जाए । इसके और भी ज्यादा से ज्यादा efficient  हो अगर हम पहले जमाने के processor को आज की design  से compare  करें तो हम काफी हद तक आगे बड़ जुके है ।

Comments