Posted By Prince Gautam on 11 Jan 2023
Technologyहम लोग Youtube का प्रयोग दिन रात करते है , और यह एक बहुत महत्त्वपूर्ण हिस्सा बान गया है हमारी life में ।
आज हम बात करने वाले हैं इंटरनेट का सबसे बड़ा , वीडियो लॉन्चिंग प्लेटफार्म यूट्यूब के बारे में।
अगर अपने इसका title पढ़कर आपने इस वेबसाइट पर क्लिक किया तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत जयादा हेल्पफुल होने वाला है तो इसे लास्ट तक पढियेगा ।
यूट्यूब के (boss) मालिक की बात करें तो बहुत सारे सवाल उठते हैं, जैसे कि :
आप सभी को जानकार आश्चर्य होगा के ,
यूट्यूब का मालिक और कोई नहीं बल्कि गूगल है जी हां दोस्तों..यूट्यूब एक बहुत बड़ा वीडियो वाचिंग और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है आज के समय मे ।
सरल भाषा में कहे तोह यूट्यूब को गूगल का daughter कंपनी माना जाता है।
Daughter कंपनी अर्थात subsidiary company ।
यूट्यूब गूगल का डॉटर कंपनी है ।
लेकिन यूट्यूब को बनाने में गूगल का इंवॉल्वमेंट नहीं है ।
यूट्यूब को बनाने वाले PayPal के 3 employees
Chad Hurley
Steve Chen
Jawed Karim है ।
तीनों employees ने यूट्यूब को 2005 में बनाया था । और Google LLC ने $1.65 billon मे Nov 2006 मे खरीद लिया ।
ऐसे देखा जाये तो youtube का मालिक google है । पर इसे बनाने का क्रेडिट PayPal के 3 employees को जाता हैं ।
2005 में यूट्यूब को अमेरिकी लोगों ने बनाया था और यह अमेरिका में ही चलता था ।
लेकिन जब यूट्यूब grow होने लगा , वैसे ही दूसरे देशों में लांच किया गया ।
2008 मे यूट्यूब इंडिया में लॉन्च किया गया था।
फ़िलहाल Youtube का main headquarter califonia के San Bruno मे located है ।
2019 मे Youtube ने 15 billion dollar का revenue बनाया था ।
जब हम कोई भी चीज़ बनाते है तोह उसके पीछे कोई न कोई reason होता है । वैसे ही यूट्यूब के बनने के पीछे भी कोई ना कोई रीजन है ।
2005 इंटरनेट पर यूट्यूब के जैसा कोई भी प्लेटफार्म अवेलेबल नहीं था ।
कुछ समय बाद PayPal के 3 employees , शादी में गए थे वहां पर उन्होंने एक वीडियो बनाया , और वह वीडियो वह लोग दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करना चाहते थे ।
लेकिन उस वक्त कोई भी वीडियो सेंड प्लेटफार्म था ही नहीं , यह reason की वजह से , वह लोग वीडियो शेयर नहीं कर पाएं ।
तभी उन लोगों को यह विचार आया कि , ऐसी वेबसाइट बनाए जहां पर लोग एक दूसरे को कोई भी वीडियो शेयर कर पाए ।
यह 3 दोस्तों ने यह आइडिया पर काम किया और उन्होंने Youtube.com नाम की website बनाई और लोग इसे youtube के नाम से जानने लगे ।
यूट्यूब स्टार्टअप के रूप में शुरुआत की गई थी जिसमें sequoia capital ने $11.5 million का contribute और Artis capital Management ने $ 8 millon का contribute यानी investment किया था। Investment के साथ youtube पर सबसे पहला वीडियो जो कि 23 अप्रैल 2005 को upload किया गया था । वीडियो का नाम Me at the zoo रखा था. आप चाहे तो इसे आज भी youtube पर देख सकते हैं क्योंकि यह वीडियो आज भी youtube पर मौजूद है इस वीडियो में youtube के founder स्वयं जावेद करीम san Diego zoo भी दिखाई देते हैं ।
Youtube पर सबसे पहला 1 millon views का record Ronaldinho के द्वारा बनाया गया था ।
जो कि Nike का विज्ञापन(Advertisement )था ।15 November 2005 को youtube को officially launched किया गया था। जिसमें sequoia capital के द्वारा $ 3.5 millon का investment हुआ था जिससे youtube को काफी मदद मिली थी । इस launch के बाद के 1 दिन में 8 मिलियन से ज्यादा views आने लगे और ऐसे करते-करते july 2006 तक youtube ने काफी growth किया । 1 दिन में 100 millon views तक आने लगे, हर दिन 65 से भी ज्यादा नए vedios upload होने लगे ।
जब यूट्यूब success की ऊंचाइयों को छूने लगा तब गूगल ने इसे 9 अक्टूबर 2006 को खरीदने का फैसला किया और उसने youtube को $ 1.5 billon में खरीद लिया है इसके बाद यह deal 13 नवंबर 2006 को final हो गया ।
अगर आज की बात करें तो youtube की कमाई के बारे में तो सारी कमाई google के पास जाती है । google ने youtube को खरीद लिया है । लेकिन इस कमाई का कुछ हिस्सा youtube को बनाने वाले को भी जाता है । यूट्यूब पर youtubers तो इतने अमीर हो चुके हैं youtube के सहारे कि वह अपनी जिंदगी अच्छी से गुजार रहे हैं ।
Youtube को जन्म देने वाला एक इंसान नहीं बल्कि तीन लोग हैं वे है ;
Chard Hurley
Steve Chen
Jawed Karim
इन तीनों ने मिलकर यूट्यूब की शुरुआत की थी ।
तो सबसे पहले तो सबसे पहला youtuber खुद youtube के फाउंडर Jawed Karim थे । इन्होंने ही सबसे पहले यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट किया था ।
जावेद करीम ने सबसे पहले यूट्यूब पर अपना वीडियो अपलोड किया था । यह वीडियो सिर्फ 18 सेकंड का वीडियो था जिसका title था "Me at the Zoo" अगर आप इस वीडियो को देखते हैं आप कोआपको जावेद करीम दिखाई देंगे जो एक यूट्यूब के co-founder है । इइस वीडियो में बहुत कुछ हाथियों के साथ खड़े नजर आते हैं San Diego Zoo मे ।
Youtube का main headquarter califonia के San Bruno मे located है ।
Thank you for visiting www.bharosewale.com