Posted By Prince Gautam on 17 Jan 2023
Technologyआप में से कई readers यह article अपने computer में देख रहे होंगे। जिसका मतलब आप computer का इस्तेमाल करते होंगे । या सोच रहे हैं कि कोई नया और बढ़िया computer लिया जाए तब आप लोग यह विचार करते होंगे की, उसकी memory कितनी होनी चाहिए आदि के बारे में सोचने लगते हैं । ऐसे में अपने Gigabyte शब्द तो जरूर सुना होगा , क्योकि memory size ज्यादातर 4GB, 8GB and 16GB का standard ही माना जाता है । ये Gigabyte एक unit होता है जिसे digital information storage की जाती है।
इसके अलावा hard disk कि Size में 500GB ,1 TB, 2 TB तक बात होती है. इन सारे units को एक digital information storage size के हिसाब से measure किया जाता है । इसके बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए । जिससे memory size calculation करने में कोई problem ना हो।
हम आशा करते है , कि आपको यह समझ में आ रहा हो । तो चलिए बिना देरी के इसके और भी information जानते हैं।
1 Gigabyte 10 power का होता है , अर्थात1,000,000 bytes । Gigabyte में 1,000 megabytes के साथ और terabyte unit के पहले आता है measurement मे ।
Technically 1 Gigabyte 1,000,000,000 bytes का होता है। लेकिन कुछ cases में Gigabyte को synonymously gibibytes भी कहा जाता है।जिसमें की 1,073,741,824 bytes (1024 ×1024×1024 )bytes होता है।
Gigabyte को short में 'gigs' भी कहा जाता है and एक storage capacity के हिसाब से measure किया जाता है।
For example: a standard DVD approximately 4.7gigabytes को store कर सकता है and वही 1 SSD approximately 256 GB, कुछ hard drive की storage capacity 750 GB तक भी हो होती है।storage device जो 1000 GB तक डाटा store करते हैं उन्हें typically terabytes में measure किया जाता है।
RAM को ज्यादातर Gigabyte में measure किया जाता है।
for example: desktop computer में 16GB की system RAM होती है और 2GB की vedio RAM वही tablets में केवल 1 GB कि system Ram जरूर होती है । run करने के लिए क्योंकि इसमें इस्तेमाल हो रहे portable apps में typically ज्यादा memory की जरूरत नहीं होती है।
यह term 'byte' को originally refer किया जाता है । उस smallest amount की data के साथ ।
जैसे कि एक कंप्यूटर 'bite' या 'चबा' सके .यानी कि वह समय आने पर उसे handle कर सके।
इसे जानबूझकर 'byte' spelled किया जाता है। जिसमें "a Y" का pronunciation किया जाता है. यह confusion दूर करने के लिए उसे दूसरे computing term:bit के साथ confusion ना हो।Giga एक prefix है जो 1 billon को debote करता है।
Data capacity की measurement जो की बड़े है Gigabyte से:
Data capacity ki measurement जो को छोटे है Gigabyte से:
आपने यह तो सुना होगा या कहीं पढ़ा होगा कि अक्सर pen drive में 8GB, 16GB, 32GB जैसे patter ही क्यों देखने मिलते हैं ।क्योंकि
इसे इस प्रकार से ही बनाया गया है।
आपको यह बात समझना होगा कि memory allocation को हमेशा consider किया जाता है। मन में power of 2 को रखकर।
for example: 2 raised to 3 होता है 8,
2 raised to 4 होता है 16,
वैसे ही 2 raised to 5 होता है 32 और यह ऐसे ही चलता रहेगा।
यह केवल pendrive पर ही लागू होता । इसके अलावा सभी components जो की memory को hold करते हैं । उनमे memory को represent करने का pattern ऐसे ही होता है। साथ ही उनकी size भी ऐसे ही होते । इसे RAM in hindi , Graphics card , HDD और Dowload speed standard भी include है।
MB और GB , का मतलब समझने से पहलेे हम आपको कुछ basic information के बारे में बताना चाहेंगे ।
• Bit: Computer deal करती है binary digits , इसे short में bite भी कहा जाता है। एक bite 0 होता है या 1, मतलब कि या तो on होगा या फिर off होगा।
• Byte: 1 byte eight binary digits होता है ,जैसे की 1111001
• kilobyte( KB):
इसे सबसे छोटी File size कहा जाता है।
जैसे कि smartphone में store किया जाता है, tablet और PC की size typically four kilobytes होती है।
1 kilobytes में 1024 bytes होते है । अर्थात 1 KB का मतलब है 1024×8 =8192 binary digits।
• Megabytes (MB): 1024KB एक megabytes के समान होती है।
•Gigabytes(GB): 1 Gigabyte में 1024 MB होता है ।
• Terabyte (TB): 1 terabyte में 1024 GB होता है ।
इसका यह अर्थ है कि :
1000 bytes =1 kilobytes और 1000 kilobytes = 1MB.
Again 1000MB =1GB और 1000GB = 1 TB.
वही देखा जाए तो window में बात कुछ अलग होता है । वह 1024 rules को मानते हैं, जिसका मतलब है कि वह एक 250GB hard drive को 232GB और 1 TB drive को 9310 show करते हैं ।
आपको अब तक समझ में आ गया होगा कि क्यों hard drive की capacity कम होती है , advertise के मुकाबले।
एक typical DVD something around 4.7 GB की data hold करता है । वही एक typical laptop या desktop computer मे करीब 16 GB की random access memory होती है ।
ऐसे में अगर आपको 1 easy way में अगर आपको 1 गीगाबाइट को विश्वास करना है तब उसमें यह सब होना चाहिए ।
हम आशा करते है , कि आपको Gigabyte क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी मिली हो । आशा है कि आपको इसके बारे में समझ में आ गया होगा । यदि आपको इस article में कुछ कमियां नजर आ रही हो तो नीचे दिए गए comment section में आप हमें comment कर सकते हैं।
धन्यवाद इस article और bharosewale.com पर visit करने के लिए।